जेवर : महिला की हत्या के आरोप में नामजद सास गिरफ्तार
1 min read
गौतमबुद्ध नगर, 21 जुलाई।
थाना रबूपुरा पुलिस ने थाना रबूपुरा क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के अभियोग में नामजद मृतका की सास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 22.06.2023 को थाना रबूपुरा पर वादी द्वारा अपनी बहन की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर शव को जला देने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 302,201 भादवि0 बनाम 1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह 2.ओमप्रकाश पुत्र राजवीर 3. ममता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासीगण ग्राम करौली बांगर, नगला कंचन, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत हुआ। जिसमें दिनांक 24.06.23 को अभियुक्त भूपेन्द्र व ओमप्रकाश उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
21/07/2023 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से उपरोक्त मुकदमा में नामजद अभियुक्ता ममता देवी(मृतका की सास) पत्नी ओमप्रकाश उर्फ ओमी को उनके निवास स्थान, ग्राम करौली बांगर से गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमः
अभियुक्तों/ससुरालपक्ष द्वारा वादी की बहन की सुनियोजित तरीके से हत्या कर वादी व वादी के परिजनों को सूचना दिये बिना मृतका के शव का अन्तिम संस्कार कर अपने निवास स्थान से फरार हो गये थे ।
649 total views, 2 views today