नोएडा : बिजली विभाग के अफसरों के साथ उद्यमियों ने बैठक में उठाए मुख्य मुद्दे
1 min readनोएडा, 21 जुलाई।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, यूपीपीसीएल जिला गौतमबुद्धनगर के मुख्य अभियंता राजीव मोहन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बिजली विभाग ने औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याएं सुनी। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता नन्द लाल और संजीव कुमार वैश्य सहित विभिन्न खंडों के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा की तरफ से जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा और कोषाध्यक्ष एवम् विद्युत प्रकोष्ठ प्रभारी पी एस सोलंकी भाग लिया। सेक्टर 10,सेक्टर 9,6,8,सेक्टर 63 आदि अन्य सेक्टर में भी बार बार लाइट का जाना,स्टोर में बिजली उपकरणों की उपलब्धता ना होना,सेक्टर 63 में सब स्टेशन के उद्घाटन के बावजूद लोड ना दिए जाने जैसी समस्याएं उठाई गई ।
मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने सभी समस्याओं को प्रमुखता से लेते हुए ठीक लिए जाने के हर संभव प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया। उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक बुलाने और समस्याएं सुनने के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि इसी तरह नियमित रूप से बैठक करते रहने की गुजारिश की।
6,726 total views, 4 views today