यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह का कार्यकाल बढ़ा, उद्यमियों ने खुशी जताई
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 21 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह का कार्यकाल दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। उनका विस्तार चौथी बार हुआ है। वे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भी सीईओ बने रहेंगे। सरकार के इस फैसले पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सक्रिय उद्यमियों की संस्था ने खुशी जाहिर की है।
यमुना एक्सप्रेसवे एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषभ निगम और उपाध्यक्ष इमरान घानी ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण एवं जेवर एयरपोर्ट की प्रगति सारा श्रेय सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह को ही जाता है। और इसके लिए हम सदा सीईओ सर के ऋणी रहेंगे। किसानों व उद्यमियों, दोनो का बराबर ख़्याल रखा है सीईओ साहब ने, उम्मीद है कि पूर्व की भांति आगे भी सीईओ साहब समस्त प्लॉट एलॉटीज के हित में कार्य करेंगे, व शेष बचे हुए डेवलपमेंट कार्यों को पूरा करा कर जल्द से जल्द 32 और 33 सेक्टर के एलॉटीज को, समस्त सुविधाओं के साथ कब्ज़ा दिलाएंगे। सभी उद्यमियों की ओर से सीईओ अरुण वीर सिंह का अभिनंदन व स्वागत किया गया है।
4,115 total views, 2 views today