नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय थे
1 min readनोएडा, 24 जुलाई।
थाना सेक्टर 24 पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर के संयुक्त प्रयास से पॉश इलाके में स्थित घरो में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और बाइक पर शिकार ढूंढता था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रविवार-सोमवार यानी 23/24.07.2023 की रात्रि में थाना सेक्टर 24 पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर के संयुक्त प्रयास से पॉश इलाके में स्थित घरो में चोरी करने वाले गिरोह के साथ हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 6 बदमाश गिरफ्तार किये गये है।
बीट पुलिसिंग /लोकल इंटेलिजेन्स/इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांश के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा मदर डेयरी सेक्टर 11 पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, जिसमें दिल्ली बार्डर हरीदर्शन की तरफ से आने वाली 2 मोटर साइकिलों पर सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें 6 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 1 मोटर साइकिल पर सवार 3 अभियुक्त 1. आरिफ पुत्र शौकीन निवासी गली न0ं 10 मवाना थाना मवाना जिला मेरठ 2. अभियुक्त मौ0 आरिफ पुत्र मल्हन खान निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जिला मेरठ 3.आकिल पुत्र जरीन निवासी ग्राम निलोहा थाना मवाना जिला मेरठ को रोककर गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरी मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा सेक्टर 56 की तरफ नाले के किनारे बने कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया गया । जिसमें अभियुक्त रियासत अली पुत्र हामिद अली निवासी मोहल्ला धर्मदास चौक बाजार नजिबाबाद जिला बिजनौर द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्त्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य 2 अभियुक्त कमल यादव पुत्र दंगल सिंह निवासी ग्राम जूनाबाई थाना जूनाबाई जिला सम्भल व सहजाद पुत्र असगर अंसारी निवासी ए 123 जनता मजजूद कालोनी गली न0ं 1 सुभाष पार्क थाना शाहदरा दिल्ली को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोटर साइकिल चोरी की, 1 पिस्टल 32 बोर मय 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, ताला व जाली काटने का कटर, 1 बडा पेचकस, 1 लोहे की नुकीली रॉड, 1 ड्रिल मशीन, 3 घडी हाथ की, 36 सफेद धातु के सिक्के, 6 मोबाइल फोन, 80 हजार रूपये नकद बरामद किये गये है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
4,668 total views, 2 views today