गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने चलाया महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण अभियान
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 24 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व मे महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में कमिश्नरेट में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 जून से 26 जून 2023 तक महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु अभियान चलाया गया था। इसी के अनुपालन में प्रत्येक माह में 10 दिवस (दिनांक 21 से 30 तारीख) को अभियान चलाए जाने के क्रम में सोमवार 24 जुलाई 2023 को महिला सुरक्षा इकाई द्वारा कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में जाकर महिलाओं के साथ संवाद करते हुए उन्हे महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति, मिशन मोड आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हे जागरूक किया गया।
महिला सुरक्षा इकाई टीम द्वारा महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर-1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा -112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 व उद्यम सखी हेल्प लाइन नंबर-1800 212 6844, महिला थाना सीयूजी नं0-8595902539 व अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए समझाया गया कि कोई भी महिला किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता ले सकती है। इसके अतिरिक्त सभी महिलाओं के साथ साइबर सुरक्षा व सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
3,240 total views, 2 views today