नोएडा : सेक्टर 23 में रोटी बैंक का शुभारंभ, हर घर से रोटी पहुंचेगी गौशाला
1 min readनोएडा, 25 जुलाई।
सेक्टर 23 स्थित कम्युनिटी सेंटर मैं मंगलवार को गाय रोटी बैंक का शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम सेक्टर 23 स्थित सनातन धर्म मंदिर समिति के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में श्री जी गौ सदन के अध्यक्ष टी एन चौरसिया और कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद शर्मा व आयोजन समिति के प्रमुख डॉ दिनेश शर्मा ने गाय रोटी बैंक की विधिवत शुरुआत की।
सेक्टर 23 के सामुदायिक केंद्र में सुबह सबसे पहले संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके बाद विधिवत वक्ताओं ने गाय के महत्व पर रोशनी डाली। कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा ने कहा कि गौ माता की महत्ता को पहचाने। यह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आत्मा, परमात्मा के साथ गौ माता को जोड़ते हुए कहा कि गौ के दूध, मूत्र, गोबर सभी हमारे जीवन को संवारने व पर्यावरण की रक्षा करने में सहायक है।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद शर्मा ने अपील की कि लोग अपने घर गाय की एक रोटी निकालने के बाद ढूंढते है कि यह किसे खिलाई जाए। गाय रोटी बैंक की शुरुआत अच्छा कदम है। श्रीजी गौसदन के अध्यक्ष टी एन चौरसिया ने कहा कि महीने में एक बार लोग गौशाला में जाकर देखें कि आपके शहर में गौशाला में कैसा कार्य हो रहा है। गौशाला में गाय के गोबर से खाद, गौमूत्र से गौरस दवा, फिनायल और शीशे साफ करने के लिए कोलिन आदि भी तैयार किया जाता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर 23 में अब गाय रोटी बैंक बन जाने से हमारी गाय की पहली रोटी बनाने की परंपरा फिर से शुरू होगी और घर घर से रोटी लेकर उसे गौशाला में भेजा जाएगा। इसमें आर डब्लल् ए अध्यक्ष एमपी शर्मा, फोनरवा महासचिव के के जैन, उपाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोरा, एम सी मित्तल एन पी जायसवाल एमसी त्यागी, अनुज अग्रवाल, राजबीर चौधरी एमएम शर्मा आई एफ एस लेफ्टिनेंट जनरल अशोक अग्रवाल आनंद दुबे शिवलाल खंडेलवाल आरसी भारद्वाज नारायण अग्रवाल रिटायर्ड सेल टैक्स कमिश्नर महेश सक्सेना उमा त्रिपाठी सुषमा सिंह अमीश राजवंशी व एच सी शर्मा आदि मौजूद थे।
15,019 total views, 2 views today