ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा स्टेडियम में रामकथा स्थल के आसपास का क्षेत्र तालाब बना, पंडाल पानी मे डूबे
1 min readनोएडा, 26 जुलाई।
नोएडा स्टेडियम में 27 जुलाई से 4 अगस्त तक चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की राम कथा शुरू होने जा रही है इसे लेकर नोएडा स्टेडियम में पिछले तीन-चार दिन से तैयारी चल रही थी विशाल पंडाल लगाया गया था लेकिन बुधवार की सुबह हुई बारिश में पंडाल के आसपास भारी जलजमाव हो गया है। पुलिस चौकी के पीछे से एकत्र पानी की निकासी का कोई रास्ता नही है। इसे लेकर आयोजकों में चिंता है।
Noidakhabar.com ने बुधवार को बारिश के बाद नोएडा स्टेडियम में कथा स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि गेट नंबर 5 ए के सामने से नोएडा स्टेडियम के अंदर का पानी निकल रहा है लेकिन वह एक ही हिस्से का पानी है जो बाहर आ रहा है पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक ऐसा एरिया भी है जिसमें पानी भरा है लेकिन उसकी बाहर निकासी का कोई रास्ता नहीं है इसकी वजह यह है कि सेक्टर 12- 22 पुलिस चौकी के पास जो शौचालय बना है और उसके बाद गेट नंबर 5 ए के पास जो शौचालय बना है उनके बीच में पानी का जल जमा हो रहा है। यह नाली गेट नंबर 5 ए के पास बने पब्लिक टॉयलेट के पास बंद है टॉयलेट के आगे जाकर खुल गई है बरसात का सिलसिला यही जारी रहा तो कथा के आयोजन में दिक्कतें आ सकती हैं। इस स्टेडियम में हर दिन 20 से 25000 लोग राम कथा सुनने के लिए आएंगे उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण को युद्ध स्तर पर स्टेडियम में आकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए और जनरेटर लगाकर पानी बाहर निकालना चाहिए।
9,036 total views, 2 views today