नोएडा के सीईओ व डीएम ने हिंडन की बाढ़ से प्रभावित एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया
1 min readनोएडा, 26 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुराना सुथयाना गॉव के पुश्ता इलाके का दौरा किया।
इस दौरान यहाँ से लगभग 1000 हजार लोगों को इलाक़े से सुरक्षित जगह भेज दिया गया है व अवशेष को आज ही शिफ्ट करने व उनके निवास पर उचित खाने पीने साफ सफाई मेडिसन आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधियों को निर्देशित किया गया।
5,211 total views, 2 views today