नोएडा : सदरपुर में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर साढ़े छह लाख के मोबाइल उड़ाए, पुलिस ने 12 घण्टे में बरामद किए, क्राइम में बच्चों का इस्तेमाल
1 min readनोएडा, 29 जुलाई।
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने मोबाईल फोन की शॉप में शटर तोडकर 6,50,000 रुपये कीमत के 31 मोबाईल की चोरी की घटना का 12 घण्टे में सफल अनावरण करते हुये 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। तथा 2 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी के 31 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 28 जुलाई 2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 509/2023 धारा 380/411/457 भादवि में चोरी के 31 मोबाइल के साथ अभियुक्त 1- सोहेल मलिक पुत्र साबिर मलिक उम्र 20 वर्ष को गोदरेज कम्पनी के सामने पार्क से गिरफ्तार किया गया है, व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के 31 मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के बरामद किये गये है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त व बाल अपराचीगण रात में नशा करने उपरान्त रात्रि में छिपकर घूमकर बन्द पडे बाजार की दुकानों एवं बन्द पडे मकानो में खिडकी/शटर तोडकर घुसकर सामान चोरी करते है। इनके द्वारा दिनांक 27.07.2023 को सोमबाजार सदरपुर से रात्रि के समय मोबाईल फोन की एक दुकान का शटर तोडकर दुकान से नये 31 मोबाईल फोन 6,50,000 रुपये कीमत के चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-39 पर मु0अ0स0-509/2023 धारा-380/457 भादवि0 पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्त का विवरणः
1-सोहेल मलिक पुत्र साबिर मलिक निवासी ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्व नगर मूलपता अमरीकुकरन थाना धमधा जिला पुरनिया बिहार उम्र 20 वर्ष
2. 02 बाल अपचारी
2,298 total views, 2 views today