नोएडा: उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान और नई पहल ने डॉ कुँअर बेचैन के रचनाधर्मिता पर किया कवि सम्मेलन व गोष्ठी
1 min readनोएडा, 1 अगस्त।
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान,लखनऊ एवं सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था नई पहल नोएडा द्वारा गीतऋषि डॉ कुँअर बेचैन जी की रचनाधर्मिता पर विद्वत गोष्ठी एवं काव्य-पाठ का आयोजन नोएडा सेक्टर 121 स्थित होम्स 121 के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्मृतिशेष डॉ कुँअर बेचैन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा हुई एवं आमंत्रित कवियों ने काव्य-पाठ किया । कार्यक्रम का समन्वयन नई पहल के संयोजक कवि विनोद पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभम त्यागी एवं डॉ सौरभकांत शर्मा ने किया एवं अध्यक्ष के रूप में श्री विनय श्रीवास्तव ( निदेशक,उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान ) उपस्थित रहे l वरिष्ठ कवि सुरेश उपाध्याय जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारें। कार्यक्रम में डॉ प्रसिद्ध कवि सौरभकांत शर्मा जी की पुस्तक का लोकार्पण भी सम्पन्न हुआ।
होम्स 121 से दिनेश सिंह, अभय पांडेय एवं उनकी टीम का सहयोग कार्यक्रम में चार चाँद लगा रही थी। प्रयागराज से पधारे कवि एवं व्याख्याता डॉ शैलेश गौतम जी ने कुँअर बेचैन जी के व्यक्तित्व पर वक्तव्य दिया और शानदार कविता पाठ भी किया।
अंतरराष्ट्रीय कवि दीपक गुप्ता जी ने अपने भावपूर्ण और हास्य कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कमांडो समोद सिंह ,विनोद पाण्डेय ,डॉ शुभम त्यागी एवं सुरेश उपाध्याय जी ने अद्भुत कविता पाठ किया l डॉ सौरभकांत शर्मा जी ने डॉ कुँअर बेचैन जी के गीतों का वाचन किया और स्वयं का कविता पाठ भी कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की सफलता की तारीफ़ करते हुए भाषा संस्थान के निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी नोएडा सहित पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएँगे और भाषा संस्थान युवा रचनाकारों को भी सम्मानित करेगा।
कार्यक्रम में कुँअर बेचैन जी के परिवार से उनके भतीजे प्रतीक जी सपत्नी उपस्थित रहे। अन्य महनीय उपस्थिति में नई पहल संस्थापक विनोद शर्मा , भाषा संस्थान से दिनेश मिश्रा, ईशान म्यूज़िक कॉलेज डायरेक्टर आर एन श्रीवास्तव, नोएडा लोकमंच से जुड़े ,मुकुल बाजपेयी,ग्रीन वालंटियर्स से कमांडर खुराल जी ,संदीप शर्माजी ,रतन लाल यादव ,ब्राह्मण महासंघ से गिरीश मिश्रा,लोकेश त्रिपाठी,पीके गुप्ता,पुष्कर जी,ममता शर्मा, डॉ योगेन्द्र जी एवं वीणा जी उपस्थित रहीं।
8,348 total views, 2 views today