नोएडा प्राधिकरण में उद्योग सहायक समिति की बैठक, एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने अफसरों और विधायक के साथ की मन्त्रणा
1 min readनोएडा, 2 अगस्त।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा (रजि०) का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमे जिला अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह नाहटा,यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष,रमेश राठौर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, महामंत्री नोएडा हाजी अनवर,सचिव हाजी हकीम,सचिव श्योकत् भाई,सचिव शहजाद ,दिलीप मिश्रा आदि ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री डॉ लोकेश एम,आईएएस का पुष्प गुच्छ और अभिनन्दन पत्र भेंट कर खूब गर्म जोशी से नोएडा सीईओ पदभार ग्रहण करने के लिए अभिनन्दन,स्वागत किया।
इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि नोएडा क्षेत्र में उद्योगों के विकास के लिए संस्था का प्रत्येक सदस्य हर समय आपके साथ रहेगा ! मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भी प्रतिनिधि मण्डल से सदैव मिलते रहने की बात कही। उससे पहले एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के प्रतिनिधि मण्डल ने नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा,आईएएस के उद्योग बन्धु बैठक में दिए गए निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई उद्योग सहायक समिति बैठक में भाग लिया। नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह,आईएएस की अध्यक्षता में आज उद्योग सहायक समिति की बैठक हुई ! मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ श्रीमती प्रिया सिंह,सहायक महाप्रबंधक सहित प्लानिंग,आईटी,जल एवम् सीवर, जन स्वास्थ्य,औद्योगिक लेखा विभाग आदि सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के प्रतिनिधि मण्डल ने एसीईओ साहब का पुष्प गुच्छ से अभिनन्दन किया और एसीईओ साहब को उद्योगों एवम् औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी 30 समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र सौंपा जिसमें यूपी इन्वेस्ट में निवेश के लिए आवेदकों को औद्योगिक भूखण्ड दिया जाना,एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा संस्था को कार्यालय हेतु भूखण्ड या कार्यालय की मांग,प्राधिकरण बोर्ड बैठक में उद्यमियों का प्रतिनिधित्व,मल्टी लेवल व भूमिगत पार्किंग के सदुपयोग की मांग,आधार भूत ढांचा एवम् मूल भूत सुविधाओं को मजबूत करने की मांग जिसमे कच्चे माल का बाजार,मशीनरी,कल पुर्जा आदि के बाजार की मांग आदि,उद्यमियों पर आर्थिक बोझ ना डाला जाए,जल सीवर के बिलों में चक्रवर्ती ब्याज एवम् अर्थ दण्ड की जगह सरल दर पर ब्याज लगे,कूड़ा उठाने के चार्जेज काम किए जाए जो कि एक रुपया प्रति वर्ग मीटर की दर से लिए जाने चाहिए।
मेट्रो लाइन और एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्टों को जल्द पूरा किया जाना चाहिए,ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद किए गए रास्तों को खुलवाने और ईएसआईसी अस्पताल में मजदूरों को सही चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए प्राधिकरण का हस्तक्षेप चाहिए आदि आदि प्रमख समस्याओं को उठाया और सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने विस्तार से सभी समस्याएं उनके समक्ष रखी ! एसीईओ ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को नोट करवाते हुए निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का आगामी 15 दिनों में पूरी विवेचना चाहिए।
उद्योग सहायक समिति की बैठक में अन्य संगठनों के उद्यमी साथियों ने भी भाग लिया। तदपश्चात एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह जी से भी भेंट कर सभी समस्याओं के बारे में बताया ! माननीय विधायक जी ने भी आश्वासन दिया कि उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए वो सीईओ नोएडा और जिलाधिकारी से बात कर आगामी उद्योग बन्धु बैठक में भी भाग लेंगे और समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
4,005 total views, 2 views today