गौतमबुद्घनगर: पुलिस की 164 टीमों ने होटल, ओयो, ढाबे और रेस्तरां ने सघन जांच की
1 min readनोएडा, 2 अगस्त।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 1/02.08.2023 की रात्रि को गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में होटल/ओयो होटल, ढाबे, पब(बार), रेस्टोरेंट व मॉल्स की चेकिंग का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में 164 टीमों का गठन कर चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान नोएडा जोन में MV एक्ट से संबंधित 31 चालान व धारा 290 आईपीसी के 08 चालान किये गये।
सेन्ट्रल नोएडा जोन में एमवी एक्ट से संबंधित 129 चालान, धारा 290 आईपीसी के 48 चालान व 4 वाहन सीज किये गये।
ग्रेटर नोएडा जोन में एमवी एक्ट से संबंधित 43 चालान, धारा 290 आईपीसी के 5 चालान व 1 वाहन को सीज किये गये।
5,640 total views, 2 views today