नोएडा : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल के नाम पर 3 लाख रुपये और गोल्ड भी ऐंठे, 2 गिरफ्तार, एक फरार
1 min readनोएडा, 8 अगस्त।
नोएडा में 4 अगस्त को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में तीन लोगों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने के नाम पर तीन लाख रुपए और गोल्ड ऐंठने का मामला दर्ज हुआ है। इस सिलसिले में सोमवार देर रात तीन में से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार थाना एक्सप्रेस वे नोएडा पुलिस ने दिनांक 07.08.23 को बीट पुलिसिंग की सूचना पर वाजिदपुर टी प्वाइण्ट से 1. दीपक चौहान पुत्र कालू चौहान, 2.अभय चौहान पुत्र सूर्य चौहान को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अभियुक्त गोलू उर्फ हर्ष चौहान की गिरफ़्तारी शेष है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
घटना का विवरण-
दिनांक 04.08.23 को मुकदमा वादिया/पीड़िता द्वारा थाना एक्सप्रेस वे पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त दीपक चौहान द्धारा वादिया को कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदार्थ देना व अभय चौहान उर्फ़ काले व गोलू उर्फ हर्ष चौहान व दीपक उपरोक्त निवासीगण ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 नोएडा द्वारा वादिया के साथ शारीरिक संबंध/ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना व वादिया का विडियो वायरल करने की धमकी देकर वादिया से लगभग ₹3,00,000 कैश एवं सोना लेने के संबध मे, थाना एक्सप्रेस वे नोएडा पर मु0अ0सं0 138/23 धारा 328/376/377/383/506 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. दीपक चौहान पुत्र कालू चौहान, निवासी ग्राम वाजिदपुर सै0-135 नोएडा
2.अभय चौहान पुत्र सूर्य चौहान निवासी गली न0 22 मकान न0 146 , ग्राम वाजिदपुर सै0 135 नोएडा
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 138/23 धारा 328/376/377/383/506 भादवि व 67 आई टी एक्ट थाना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर ।
4,026 total views, 2 views today