नोएडा में कॉस्मेटिक के नकली सामान बेचते 4 गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 7 अगस्त।
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से नकली रीयल हर्बल कॉस्मेटिक कम्पनी के सामान बरामद की गई है।
नोएडना पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सेक्टर 39 पुलिस ने दिनाँक 07.08.2023 को ग्राम सलारपुर में दादरी रोड से नकली सामान बेचने वाले 4 अभियुक्त 1. आफताफ पुत्र शेख मौ0 हारून 2. मौहम्मद उमर पुत्र ताज मौ0 3. करन कुमार पुत्र नवीन कुमार 4. मौ0 दिशान पुत्र मौ0 साजिद को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका –
अभियुक्तगण द्वारा रीयल हर्बल कॉस्मेटिक कम्पनी का नकली सामान मार्केट व दुकानों पर बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा नोएडा में मध्यमवर्गीय परिवारों को दिल्ली से नकली सामान लाकर सस्ते दामों में बेचते थे। बेचे जा रहे टूथपेस्ट की गुणवत्ता अच्छी नहीं है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आफताफ पुत्र शेख मौ0 हारून उम्र 19 वर्ष नि0 म0नं0 632 गली नं0 22 हर्ष बिहार दिल्ली
2. मौहम्मद उमर पुत्र ताज मौ0 उम्र 19 वर्ष नि0 म0नं0 1359 तुलसी निकेतन भोपरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबद
3. करन कुमार पुत्र नवीन कुमार नि0 उम्र 20 वर्ष सी-432 गली नं0 02 गगन बिहार भोपरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद बताया चौथे
4. मौ0 दिशान पुत्र मौ0 साजिद उम्र 19 वर्ष नि0 म0नं0 1257 तुलसी निकेतन थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से 75 शेम्पू 100 एमएल, 80 पाउच 100 ग्राम, 80 टूथपेस्ट 150 ग्राम, 80 फेस क्रीम 50 ग्राम, 45 टूथब्रश,60 परफ्यूम 20 एमएल नकली रीयल हर्बल कॉस्मेटिक कम्पनी के बरामद होना
6,355 total views, 2 views today