नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ग्रेटर नोएडा में धरनारत किसानों के बीच पहुंचकर दिया समर्थन

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर आकर धरने को अपना समर्थन दिया। आज किसान सभा के धरने का 120 वां दिन था धरने की अध्यक्षता जोगेंद्री देवी ने की।

धरने को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आकर अपना समर्थन दिया उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया। किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए। आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी प्राधिकरण में आज सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण मीटिंग मिनट नहीं बन पाई, लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा।

जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने संबोधित करते हुए समर्थन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है।

जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे आज धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया धरने को विशेष भाटी बुद्ध पाल यादव गवरी मुखिया सुरेश यादव राजीव नागर सुशील निरंकार प्रधान पप्पू प्रधान तेजपाल रावल निशांत रावल सचिन भाटी अभय भाटी नागर बाबा संतराम राम सिंह नागर नरेश नागर विजयपाल नागर शेर सिंह पहलवान डॉक्टर जगदीश शेखर प्रजापति ओमवीर नागर संबोधित किया।

 58,583 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.