पीएम मोदी के जन्म दिन पर सांसद डॉ महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा में 3 करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास व उद्घाटन
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 17 सितंबर।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रविवार को दादरी विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों (सेवा पखवाड़ा) का आयोजन दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर द्वारा किया गया जिसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी मौजूद रहे।
आज दादरी विधानसभा के ग्राम कुलेसरा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया गया और कुलसेरा में ही भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करके प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की लंबी आयु की कामना गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर द्वारा की गई। आज दादरी विधानसभा में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ही 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्धघाटन किए गए।
दादरी विधानसभा में विधायक श्री नागर ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें दादरी सामुदायिक अस्पताल में फल वितरण भी किए गए और इसके साथ ही क्षेत्र में जनसंवाद भी किया गया। आज के कार्यक्रम में दादरी विधायक श्री नागर के साथ विकास शर्मा,गोपाल पण्डित जी,पीतम सिंह,मिथलेश,अनुज शर्मा,मनोज चौहान,मनोज ठाकुर, डी एन त्यागी आदि मौजूद रहे।
3,979 total views, 2 views today