रोटरी क्लब ऑफ नोएडा और मैक्स हॉस्पिटल ने रोटरी ब्लड बैंक में लगाया हेल्थ कैम्प
1 min readनोएडा, 29 अगस्त।
रोटरी दिवस के उपलक्ष्य मे रोटरी क्लब आफ नोएडा एवं मैक्स अस्पताल के सहयोग से रोटरी नोएडा ब्लड बैंक परिसर सैक्टर 31नोएडा में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या मे निम्न आय वर्ग के परिवार के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई। इस कैम्प में कैंसर से सम्बंधित कैंसर स्पेशलिस्ट ड़ॉ मीनू वालिया द्वारा कैंसर के ईलाज के उपाय एवं जागरुकता के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। डॉ केशव नैथानी डेंटल डॉ निकुंज अग्रवाल हड्डियो के डॉ गुंजन मित्तल महिलाओ की बीमारियो और डॉ चारु कालरा एवं ड़ॉ स्म्रति द्वारा बच्चों से सम्बंधित बीमारी के इलाज और बचाव के तरीके बताए गए।
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा त्रिलोक शर्मा संरक्षक फोनरवा एवं सद्स्य रोटरी राजीव चोधरी अध्यक्ष सेक्टर 61 जे पी उप्प्ल अध्यक्ष सेक्टर 36 टी सी गौड़, प्रमोद वर्मा अध्यक्ष सेक्टर 30 के द्वारा भी रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासो के अलावा आज लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प की सराहना की गई एवं आगे किए जाने वाले सामजिक कार्यो मे फोनरवा के द्वारा सहयोग करने के लिए कहा गया रोटरी क्लब आफ नोएडा के प्रेसिडेंट श्री संजय सिंघानिया सचिव नीरज खेमका एस के मिड्ड़ा रवि चोपडा ड़ी एस दरदी राम ग्रोवर सुनील महाजन अनिल मित्तल पुनीत मलोह्त्रा मनु सेठ अशोक मंचन्दा दीपक भार्गव एवं रोटरी क्लब आफ नोएडा सदस्य मोजुद रहे।
3,409 total views, 2 views today