नोएडा खबर

खबर सच के साथ

23वे कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से होगा शुरू, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

1 min read

नोएडा, 4 अक्टूबर।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सियाचिन बोर्डर पर देश की ख़ातिर 23 वर्ष की छोटी उम्र में 5 अक्तूबर 1998 के दिन अपनी जान क़ुर्बान करने वाले, गेलेंट्री अवार्ड सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा की याद में गत 23 वर्षों से मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम पर खेले जाने वाले 23वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन) का आयोजन का उद्घाटन समारोह हर वर्ष की तरह कल 5 अक्टूबर ( कैप्टेन शशिकांत शर्मा के शहीद दिवस ) को प्रातः 9:45 पर होना है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष यू के भारद्वाज ने बताया कि गत वर्ष की भाँति 2023 में होने वाले ओपन टूर्नामेंट में एनसीआर की कुल आठ क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। 20-20 ओवर के इस टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा जिसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को कम से कम तीन लीग मैच खेलने के लिए मिलेंगे।
मानव सेवा समिति (पंजी०) एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट की ओर से इस बार विजेता टीम को रू31000/- एवं रू21000/- उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएँगे।। साथ ही प्रत्येक मैच की विजेता टीम के मैन औफ़ द मैच के साथ, मैन औफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समेन खिलाड़ियों को ट्राफ़ी एवं अन्य उपहारों के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
मैचों के दौरान अंपायरिंग टीम डीडीसीए पैनल के अंपायर्स की होगी।
उन्होंने बताया कि दस दिन चलने वाले टूर्नामेंट का हर वर्ष उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होता है जिसमें शहीद कैप्टेन के पिता फ़्ला० लेफ़्टी० जेपी शर्मा व माता सुदेश शर्मा, भाई डॉक्टर नरेश शर्मा, ड़ा० नरेश की पत्नी ड़ा० संगीता शर्मा आदि सभी स्वजन के साथ शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने इकट्ठा होते हैं।

यू के भारद्वाज ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िले के ज़िलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपायुक्त श्री राम बदन सिंह एवं समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो० के संरक्षक पूर्व डी०एम० गौतमबुद्ध नगर, श्री एन०पी० सिंह ( IAS ) करेंगे।
गत वर्षों के उक्त समारोहों में प्राधिकरण एवं अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, राजनेताओं के साथ-साथ देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी जिनमें विश्व विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मदनलाल के अतिरिक्त चेतन चौहान, अशोक मल्होत्रा, गुरशरण सिंह, चेतन शर्मा, अजय जडेजा, विजय दहिया, विजय यादव, सबा करीम, प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना, गौतम गंभीर के कोच रहे राष्ट्रीय क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज, सीनियर मेंस क्रिकेट टीम यूपी के पूर्व सलेक्टर के०एल० तेजवानी एवं बीसीसीआई एवं यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव शुक्ला आदि गत टूर्नामेंट्स में शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुभाष शर्मा व आयोजन समिति के सचिव अमन भारद्वाज ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के नाम एन.एस. क्रिकेट अकादमी, स्टार क्रिकेट अकादमी, एस्टर क्रिकेट अकादमी, पायनियर क्रिकेट क्लब, ग्रासरूट क्रिकेट अकादमी, दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट अकादमी सैम क्रिकेट अकादमी एवं स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी हैं। उद्घाटन मैच ग्रास रूट क्रिकेट अकादमी और स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।

 6,847 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.