नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 19 अक्टूबर।

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा बुधवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से भगवान श्री राम की विशाल राम बारात निकाली गई। जिसमें 7 रथ चार घोड़े नगाड़े के साथ राम बारात का शुभारंभ किया।

श्री सनातन धर्म मंदिर में सभी पात्रों की पूजा हुई उसके बाद एक-एक करके सभी को रथों में विराजमान कराया गया प्रथम श्री गणेश जी की पूजा के साथ राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ शिव पार्वती एवं राधा-कृष्ण जी की झांकी। संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्य संरक्षक श्री पीयूष द्विवेदी, चेयरमैन डा. टी एन गोविल जी, अध्यक्ष श्री टी. एन चौरसिया, सुशील भारद्वाज जी, महासचिव संजय बाली जी, रमेश कुमार जी, शुभकरण सिंह राणा, अनिल खंडेलवाल, प्रमोद रंगा, चंद्रपाल सिंह, राजीव गर्ग आदि ने पूजन कर राम बारात को रवाना किया । श्रीराम बारात डीएम चौराहा सेक्टर 19 टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर 9 जो हरौला सेक्टर 5 सेक्टर 8 बास बल्ली मार्केट सेक्टर 10 सेक्टर 11 सेक्टर 12 चौड़ा मोड से होती हुई रामलीला मैदान पर पहुंची। बारात के पूरे रास्ते में शहर वासियों ने जगह-जगह राम बारात का भव्य स्वागत किया भगवान श्री राम की आरती उतारी और प्रसाद का भी वितरण किया ।

भव्य और विशाल राम बारात जिसका एक बहुत ही सुंदर स्वरूप दिख रहा था बारात स्टेडियम पर पहुंच कर आगे का मंचन प्रारंभ हुआ। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाइयों का विवाह संपन्न हुआ। मंच पर सभी आए हुए नोएडा के भक्तों ने बारात का नाच-गाकर भव्य स्वागत किया। राम बारात मंच पर सभी ने आनंद उठाया आगे की लीला में दशरथ जी द्वारा भगवान राम के राजतिलक की घोषणा, कैकई-मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद, भगवान को वनवास की लीला का मंचन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से प्रताप मेहता, पी. के. गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डा. वी. के. गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अनुज गुप्ता, एन के अग्रवाल, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, जी. सी. महेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल, सौरभ गोविल, रविन्द्र गुप्ता, निखिल गुप्ता, इंदु यादव, संजय गुप्ता, राजीव गर्ग, विपिन बंसल, विनय शर्मा, राजीव अजमानी, पवन सिंह, सुंदर सिंह राणा जी, राहुल बाली, पुनीत शुक्ला, श्रेयस चतुर्वेदी, मयंक सोनी, मोहित ढींगरा, जतिन गोविल एवम् शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्तिथि रहे ।

 8,054 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.