नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : हायर की फेज टू इकाई का मैप स्वीकृत, जल्द होगा निर्माण शुरू

1 min read

–400 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1000 को रोजगार के अवसर मिलेंगे
–एक साल में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य, इस प्लांट में इंजेक्शन मोल्डिंग बनेंगे

ग्रेटर नोएडा, 20 अक्टूबर।

आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में स्थित हायर अप्लायेंसेज पहले चरण की इकाई का निर्माण कर उत्पादन शुरू करने के बाद अब दूसरे चरण की इकाई का निर्माण शुरू करने जा रहा है। हायर के फेस टू की इकाई का निर्माण करने के लिए मैप स्वीकृत हो गया है। अब निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है।

कंपनी के मुताबिक दूसरे चरण की विस्तार इकाई में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह प्लांट करीब एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट में इंजेक्शन मोल्डिंग एवम शीट मेटल का निर्माण किया जाएगा जो की वर्तमान में कार्यरत इकाइयों में ही इस्तेमाल होगा । यह हायर अप्लायेंसेज का चौथा प्लांट है। इससे पहले एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन का प्लांट शुरू किया जा चुका है। हायर कंपनी को वर्ष 2018 में 122 एकड़ का भूखंड आवंटित किया गया है। कंपनी प्रथम चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुकी है। आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने निवेशकों से अपील की है कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और ग्रेटर नोएडा में निवेश के इच्छुक निवेशकों को दोनों संस्थानों की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 4,845 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.