नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: सर्फाबाद के सुंदर फार्म हाउस में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, 7 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 10 नवम्बर।

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा अमेरिकी नागरिकों से व्यापक स्तर पर साइबर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुये 7 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं । उनके कब्जे से 6 लैपटॉप, 5 लैपटॉप चार्जर, 2 माउस, 1 यूपीएस, 2 वाई-फाई राउटर, 1 वाई-फाई चार्जर, 15 हैडफोन, 6 मोबाइल फोन, 2 रजिस्टर, 48000 रुपये नगद धनराशि व 1 फोर्ड गाडी बरामद की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार  09.11.2023 को द्वारा बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति विदेशी व्यक्तियों (यू.एस.ए. व कनाडा) से साइबर फ्राड कर ठगी करने का कार्य करते हैं जो आज थाना एक्सप्रेस-वे के सैक्टर 135 यमुना डूब क्षेत्र में गौशाला के पास फार्म हाउस पर बिजनेस डील के सम्बन्ध में एकत्रित होने वाले है। उक्त सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा उक्त फार्म हाउस पर दबिश दी गयी तो 1. सचिन लखनपाल पुत्र ललित लखनपाल 2. अग्निभ बैनर्जी पुत्र दिलीप बैनर्जी 3. राहुल गौतम पुत्र स्व0 हरपाल सिंह गौतम 4. जय कुमार कोचर पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र कोचर को गिरफ्तार किया गया।

सचिन व अग्निभ बैनर्जी द्वारा लैपटॉप के माध्यम से राहुल गौतम व जय कुमार कोचर को साइबर फ्राड बिजनेस की प्लानिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही थी तथा बिजनेस पार्टनर बनाने हेतू इन्वेस्ट करने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। गिरफ्तार किये गये उपरोक्त लोगों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो सचिन चौधरी द्वारा बताया गया कि सुन्दर फार्म के 6जी फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफाबाद, थाना सै0 113 नोएडा में मेरा कॉल सेन्टर है जहाँ पर हम लोग विदेशी व्यक्तियों विशेषकर यू.एस.ए. व कनाडा के साथ टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशी लोगों के साथ ठगी करते है। उक्त काम की शुरूआत करने के लिए काफी पैसे इनवेस्ट करने की जरूरत होती है। राहुल गौतम व जय कुमार कोचर पैसे की इन्वेस्टमेंट हेतु मीटिंग के लिए आये थे।

इसके उपरान्त पुलिस बल द्वारा सचिन चौधरी व अग्निभ बैनर्जी के साथ उनकी निशानदेही पर ग्राम सर्फाबाद सै0 73 में सुन्दर फार्म हाउस के 6वे तल पर स्थित फ्लैट में दबिश दी गयी तो अभियुक्त 1.पाण्डव बैनर्जी पुत्र स्व0 पार्थिव सारथी बैनर्जी 2. शमिल खान पुत्र सबीर खान 3. मो0 हमजा पुत्र मो0 फिरोज मिले, जो एक-एक लैपटॉप पर हैडफोन लगाकर विदेशी नागरिकों के साथ साइबर फ्राड का कार्य कर रहे थे। सचिन चौधरी व अन्य मौजूद लोगों की निशानदेही पर दोनों फ्लैट की तलाशी ली गयी तो इनके पास से 04 लैपटॉप,05 लैपटॉप चार्जर, 02 माउस, 01 यूपीएस, 02 वाई-फाई राउटर, 01 वाई-फाई चार्जर, 15 हैडफोन, 02 मोबाइल फोन,02 अदद रजिस्टर,सुन्दर फार्म 6जी फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा से तथा 02 लैपटॉप व 04 मोबाइल गौशाला के पास फार्म हाउस से तथा अभियुक्त राहुल गौतम के पास से 48000 रुपये नगद धनराशि,व फोर्ड फिगो गाडी वाहन नं0 यूके 08 एक्यू 2246 बरामद हुये। जिसके सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेसवे पर मु0अ0स0 0192/2023 धारा 420/34 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

अपराध करने का तरीका-

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि अभियुक्त गण द्वारा साइबर फ्रॉड कर ठगी करने का तरीका अभियुक्तगण द्वारा विदेशी नागरिकों (यू.एस.ए. व कनाडा) की कॉल को कॉल वेन्डर के माध्यम से क्रय किया जाता है इसके उपरान्त टेक्निकल सपोर्ट के लिए टोल फ्री नम्बर पर स्पूर्फिग के द्वारा पोपअप कॉल व ई-मेल के माध्यम से उनसे बात की जाती है व टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर पेमेन्ट USDT व BIT COIN के माध्यम से लिया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.सचिन लखनपाल पुत्र ललित लखनपाल निवासी ग्राम रोजखेडा, जिला जींद, हरियाणा, वर्तमान पता R-1205, सुपरटैक ईकोसिटी, सेक्टर 137, थाना सैक्टर 142, नोएडा, उम्र 33 वर्ष
2. अग्निभ बैनर्जी पुत्र दिलीप बैनर्जी निवासी- म.नं. 7बी, पिकनिक गार्डन, 3rd लेन, थाना तिलजला, कलकत्ता- 39, पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता– सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा, उम्र 28 वर्ष,
3. राहुल गौतम पुत्र स्व0 हरपाल सिंह गौतम निवासी M-43, हरिलोक कालोनी, ज्वालापुर थाना- कोतवाली ज्वालापुर, जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड, उम्र 34 वर्ष
4. जय कुमार कोचर पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र कोचर नि0 B-86, मोहन गार्डन, थाना उत्तम नगर, दिल्ली- 59, उम्र 33 वर्ष,
5. प्रणव बैनर्जी पुत्र स्व0 पार्थिव सारथी बैनर्जी निवासी म.नं. 83, सुनील सेन सरनी, भगुई हाटी, थाना दमदम, कलकत्ता पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा, उम्र 21 वर्ष,
6.मो0 हमजा पुत्र मो0 फिरोज निवासी म.नं. 73 C, CN रॉय रोड, थाना तिलजला, कलकत्ता पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा, उम्र 22 वर्ष,
7. शमिल खान पुत्र सबीर खान निवासी म.नं. 7H/8, हाथी बागान रोड, थाना बनिया पुकुर, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा, उम्र 23 वर्ष ।

वांछित अभियुक्त का विवरण-
1.अमन छावडा –

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0 192/23 धारा 420/34 IPC व 66 D IT ACT थाना एक्सप्रेस-वे

अभियुक्त अग्निभ बैनर्जी वर्ष 2021 मे थाना तिलजला कलकत्ता- 39 से भी जेल गया था ।

बरामदगी का विवरण –
1.सचिन लखनपाल पुत्र ललित लखनपाल निवासी ग्राम रोजखेडा, जिला जींद, हरियाणा, वर्तमान पता R-1205, सुपरटैक ईकोसिटी, सेक्टर 137, थाना सैक्टर 142, नोएडा से एप्पल कम्पनी का हरे रंग का मोबाइल फोन जिसका IMEI 356228325640651 व 356228325672183, व काले रंग का लेनोवो कम्पनी का एक लैपटॉप जिसका सीरियल नम्बर PG01K4BX है ।
2.अग्निभ बैनर्जी पुत्र दिलीप बैनर्जी निवासी- म.नं. 7बी, पिकनिक गार्डन, 3rd लेन, थाना तिलजला, कलकत्ता- 39, पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता– सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा से एप्पल कम्पनी का आसमानी रंग का मोबाइल फोन जिसका IMEI 352887112004514 व 352887112210921 है ।
3.राहुल गौतम पुत्र स्व0 हरपाल सिंह गौतम निवासी M-43, हरिलोक कालोनी, ज्वालापुर थाना- कोतवाली ज्वालापुर, जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड से एप्पल कम्पनी का सफेद रंग का मोबाइल फोन जिसका IMEI 359914357959963 व 359914357639110 व है, व 01 गाडी फोर्ड फिगो रजि0 नं0 UK08AQ2246 व 48000 रुपये नगद ।
4.जय कुमार कोचर पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र कोचर नि0 B-86, मोहन गार्डन, थाना उत्तम नगर, दिल्ली- 59 से वीवो कम्पनी ग्रे रंग का मोबाइल फोन जिसका IMEI 867261065517856 व 867261065517849 है ।
5.प्रणव बैनर्जी पुत्र स्व0 पार्थिव सारथी बैनर्जी निवासी म.नं. 83, सुनील सेन सरनी, भगुई हाटी, थाना दमदम, कलकत्ता पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा से बरामद वीवो कम्पनी का नीले रंग का मोबाइल फोन व काले रंग का लेनोवो कम्पनी का एक लैपटॉप जिसका सीरियल नम्बर PG08K4BY अंकित है व एक हैडफोन ।
6.मो0 हमजा पुत्र मो0 फिरोज निवासी म.नं. 73 C, CN रॉय रोड, थाना तिलजला, कलकत्ता पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा से एच पी कम्पनी का लैपटॉप जिसका सीरियल नम्बर CNU251BP4 अंकित है व एक हैडफोन ।
7.शमिल खान पुत्र सबीर खान निवासी म.नं. 7H/8, हाथी बागान रोड, थाना बनिया पुकुर, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता सुन्दर फार्म 6th फ्लोर, सैक्टर 73, ग्राम सरफावाद, थाना सै0 113 नोएडा से सेमसंग कम्पनी का स्काई ब्लू रंग का मोबाइल फोन जिसका IMEI 357230222193130/01 व 358550892193139/01 तथा काले रंग का लेनोवो कम्पनी लैपटॉप जिसका सीरियल नम्बर QT42CV1001173 है व 01 अदद हैडफोन ।

कुल बरामदगी का विवरण –
06 लैपटॉप, 05 लैपटॉप चार्जर, 02 माउस, 01 यूपीएस, 02 वाई-फाई राउटर, 01 वाई-फाई चार्जर, 15 हैडफोन, 06 मोबाइल फोन, 02 अदद रजिस्टर,48000 रुपये नगद धनराशि, व01 फोर्ड गाडी रजि0 नं0 UK08AQ2246

 11,567 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.