गौतमबुद्ध नगर : सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया जागरूक
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 13 नवम्बर।
सडक सुरक्षा के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 13.11.2023 को जागरूकता/प्रवर्तन में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है-
जागरूकता कार्यक्रम (लगभग 20)-
1.यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहने पर एलईडी के माध्यम से दुर्गा टाकीज गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, जगतफार्म गोलचक्कर, परीचौक एवं मकोडा गोलचक्कर पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
2.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा ग्रीन वैली चौक सैक्टर 49, मेट्रों स्टेषन सैक्टर 15, सैक्टर 37 आटो स्टैण्ड एवं दुर्गा टाकीज गोलचक्कर पर आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
3.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह व टीएसआई श्री अशोक कुमार द्वारा अटटा मार्किट एवं सैक्टर 18 मार्किट में आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
4.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री दुष्यन्त राणा व टीएसआई श्री प्रभाकर सिंह द्वारा परीचौक पर आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
5.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह द्वारा सैक्टर 37 पर आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर दिपावली की शुभकामनांए दी गयी।
6.टीएसआई श्री सतेन्द्र तोमर द्वारा मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52 पर आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
7.टीएसआई श्री शोकेन्द्र सिंह द्वारा सूरजपुर चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
8.टीएसआई श्री मनोज कुमार-02 द्वारा कस्बा कासना में आमजन व वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया और मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनांए दी गयी।
9.टीएसआई श्री नरेन्द्र कुमार एवं टीएसआई श्री बरन कुमार द्वारा माडल टाउन पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
10.कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बीएस-III और बीएस-IV वाहनों के विरूद्ध एनजीटी की शर्ताें का उल्लंघन करने पर कुल 66 ई-चालान की कार्यवाही की गयी।
11.कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के साथ स्थापित पीए सिस्टम की सहायता से बीएस-बीएस-III और बीएस-IV वाहनों के सम्बन्ध में एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने हेतु उद्घोषणा कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण-
1.बिना हेलमेट – 656
2.बिना सीट बेल्ट – 17
3.विपरीत दिशा – 42
4-तीन सवारी – 8
5.मोबाइल फोन का प्रयोग – 6
6.बिना डीएल – 8
7.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 14
8.रेड लाइट का उल्लंघन – 31
9.नो पार्किग – 133
10.अन्य – 78
ग्रेप के अन्तर्गत (बीएस-III और बीएस-IV के विरूद्ध) कार्यवाही
1. ध्वनि प्रदूषण – 5
2. वायु प्रदूषण – 23
3. बीएस-III और बीएस-IV – 66
4. कुल ई-चालान – 1087
उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 13 वाहनों को सीज किया गया।
11,674 total views, 2 views today