नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : आईजीएल ने एनईए आफिस में लगाया मेगा कैम्प, कनेक्शन से जुड़ी समस्या का किया समाधान

1 min read

नोएडा, 18 नवम्बर।

नौएडा के उद्योगों को गैस कनेक्शन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन एंव इन्द्रप्रस्थ गैस लि० (आई.जी.एल.) द्वारा शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एनईए के महासचिव श्री वी.के. सेठ ने आई.जी.एल. के अधिकारियों से गैस कनेक्शन जारी करने के संबध में उद्यमियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। तत्पश्चात आई.जी.एल. के महाप्रबन्धक श्री अमित नागिया ने अवगत कराया कि नये गैस कनेक्शन जारी करने में 90 से 120 दिन का समय लगेगा।

कैंप में भारी संख्या में उद्यमी मौजूद थे जिनमें कई उद्यमियों ने नये कनेक्शन हेतु आवेदन किया तथा जिन्होनें पूर्व में आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवश गैस कनेक्शन नही मिल पा रहा था उसका समाधान किया गया । कैंप में आई.जी.एल. के महा प्रबन्धक श्री अमित नागिया  एंव उपस्थित अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया कि जो भी उद्यमी गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं वे हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं । साथ ही आश्वासन दिया कि जिनके द्वारा गैस कनेक्शन हेतु आवेदन किया है शीघ्र ही उनके यहाँ गैस कनेक्शन चालू कर दिये जायेगें ।

आईजीएल के मेगा कैंप श्री अमित नागिया, महाप्रबंधक, ए.जी. एम. श्री अशोक आर्य, श्री अहमद, वरिष्ठ प्रबंधक श्री वरुण गुप्ता, श्री पोली गेरा, उप प्रबंधक श्री रवि तिवारी क्षेत्रीय अधिकारी श्री आदित्य चंद्रा एवं एन.ई.ए. के पदाधिकारी

एन०ई०ए० महासचिव श्री वी०के०सेठ जी ने नौएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकेश एम को एन.ई.ए. में आई.जी.एल. का मेगा कैंप लगाने के लिए निदेर्शित करने पर धन्यवाद दिया साथ ही आई.जी.एल. के सभी अधिकारीगणों को एन०ईए० में आकर उद्यमियों की गैस कनेक्शन से संबधित समस्याओं को सुनने तथा नए गैस कनेक्शन हेतु मेगा कैंप लगाने पर धन्यवाद दिया ।

कैंप में एन.ई.ए. के महासचिव श्री वी०के० सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, मौ० इरशाद, श्री आर.एम. जिंदल, सचिव श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री विरेन्द्र नरूला सहित काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे ।

 4,444 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.