नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर: यातायात सुरक्षा अभियान के 15 दिन में 95 हजार ने यातायात नियम तोड़ा, 49 हजार बिना हेलमेट मिले

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 18 नवम्बर।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलाए गए यातायात सुरक्षा अभियान में कल 95317 चालान किए गए इनमें से 49937 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के मिले। लगभग 4990 वाहनों के चालान गलत साइड ड्राइविंग के हुए हैं।

उधर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान यातायात-माह-2023 के अंतर्गत थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत भाटी गोल चक्कर पर वाहन चालकों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप,चश्मा वितरित कर सभी को जागरूक किया।
यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत भाटी गोल चक्कर पर यातायात पुलिस गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट द्वारा ट्रक/ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम तथा फ्री हेल्थ चेक अप ,चश्मा डिस्ट्रीब्यूशन तथा टी-शर्ट डिस्ट्रीब्यूशन आदि का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों द्वारा भी प्रतिभाग कर हैल्थ चैकअप कराया गया एवं उपस्थित आमजन को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में पुलिस विभाग का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, यातायात पुलिस बल व स्थानीय संभ्रांत उपस्थित रहे।

यातायात माह–2023
दिनांक 01.11.2023 से 15.11.2023 तक की गई कार्यवाही का विवरण–

कुल चालान–95317

हेलमेट–49937
नो–पार्किंग–9381
प्रदूषण–4491
बिना बीमा–719
बिना DL–721
ओवर स्पीड–6474
बिना सीट बेल्ट–2187
तीन सवारी–927
मोबाइल फोन–490
विपरीत दिशा–4990
लाल बत्ती जंप–2296
काली फिल्म–410
शराब पीकर वाहन चलाना–05
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट–1862
हूटर/सायरन–482
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना–27
अन्य यातायात उल्लघंन–9918

कुल सीज–318
बस/ट्रक–53
कार–49
ऑटो–111
ई–रिक्शा–64
मो० साईकिल–41

कुल कार्यशाला–64
जागरूक संख्या–18617

स्कूल की संख्या–12
जागरूक छात्र–छात्राओं की संख्या–4657

अन्य कार्यशाला–52
जागरूक जन सामान्य की संख्या–13960

हेल्थ कैंप -7
आई टेस्टिंग 1750
निकट दृष्टि दोष 432
दूर दृष्टि दोष 118
आंखों में लालीपन 80
730 वाहन चालकों को चश्मा वितरण किया गया।

 3,058 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.