नोएडा : तेज रफ्तार में 10 लोगों को टक्कर मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया
1 min readनोएडा, 29 नवम्बर।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने लापरवाही व तेजी से वाहन चलाकर 2 लोगों की टक्कर मारकर मृत्यु कर देने तथा 8 व्यक्तियो को सडक दुर्घटना में घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 26 नवम्बर 2023 को थाना फेस-2 पर सूचना दी गयी कि अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वादी के गांव के कुछ लोग मोहम्मद इस्लाम , तौसीफ , मद्दू उर्फ मैनुद्दीन , इस्लामुद्दीन , सहीक , मोईन , निजामुद्दीन , नामदार , तालिब , सहीक को अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे मोहम्मद इस्लाम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी सूचना के आधार पर थाना फेस 2 नोएडा पर मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में इलाज के दौरान इमामुद्दीन की भी मृत्यु हो गयी थी।
सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा घटना के सफल अनवारण हेतु तत्परता से कार्यवाही करते हुये आसपास लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज, इत्यादि से भिन्न भिन्न स्थानो पर तलाश करते हुये मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले अभियुक्त- पीयूष कुमार पुत्र पंकज कुमार वर्मा निवासी पाटिलीपुत्र कालोनी थाना पाटिलीपुत्र जिला पटना (बिहार ) हाल पता -1203 ब्लाक एच हाईडपार्क सैक्टर 78 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को दिनाक 29 नवम्बर 23 को गन्दा नाला रोड नीयर मेट्रो स्टेशन सै0 83 के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गाडी -डीएल 3 सीसी वाई 8117 मारुती सुजुकी सफेद रंग जैविक पार्क सैक्टर 91 नोएडा से बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
पीयूष कुमार पुत्र पंकज कुमार वर्मा निवासी पाटिलीपुत्र कालोनी थाना पाटिलीपुत्र जिला पटना (बिहार ) हाल पता -1203 ब्लाक एच हाईडपार्क सैक्टर 78 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
6,809 total views, 2 views today