नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना सिटी, 15 दिसम्बर।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की पांचवी बैठक शुक्रवार को नॉएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट साइट पर सम्पन्न हुई।

नॉएडा इंटरनैशनल ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटर्नैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग , ए टी सी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। मशीनरी और वर्क फ़ोर्स एयरपोर्ट साईट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा । इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाये।

जॉइंट कोआर्डिनेशन. कमेटी की बैठक में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, कस्टम , आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए की कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। समन्वय हेतु विभाग और मंत्रालय से पृथक से बैठक कर ले। समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में सीईओ नायल डा अरुणवीर सिंह , डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष , नॉएडा इंटर्नैशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया , कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन ,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन तथा केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण बैठक में उपस्तिथ रहे ।

 7,650 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.