नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा दीप उत्सव के संस्थापक विकास शर्मा को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब, जज्बे को किया याद

1 min read

नोएडा, 24 दिसम्बर।
नोएडा दीप उत्सव के जरिये नोएडा शहर में डेढ़ दशक तक सांस्कृतिक पर्व की अलख जगाने वाले युवा विकास शर्मा के निधन पर रविवार को नोएडा के सेक्टर 52 स्थित रामा बैंक्वेट हाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमे लोगों ने विकास शर्मा से जुड़े संस्मरण शेयर किए। कार्यक्रम में आचार्य नीरज शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की गीता का संदेश दिया। इस श्रद्धांजलि सभा मे जन सैलाब उमड़ आया और युवाओं में जज्बा पैदा करने वाले विकास शर्मा को याद किया।
समाजसेवी व फोनरवा के संरक्षक त्रिलोक शर्मा के पुत्र विकास शर्मा का 14 दिसम्बर को ब्रेन ट्यूमर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली एनसीआर के हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके परउत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष कैप्टेन विकास गुप्ता, दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, बीजेपी नेता हरिश्चन्द्र भाटी,
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव पी के मिश्रा, पूर्व मुख्य सचिव आर के तिवारी, नोएडा के पूर्व चैयरमेन देवदत्त, पूर्व आईजी इंटेलिजेंस आर के चतुर्वेदी, ग्रेटर नोएडा के एडिशनल सीईओ सौम्य श्रीवास्तव, नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, अखिल भारतीय ब्राह्मण वर्षीय सभा यूपी के अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, एमएसएमई के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहटा, बसपा नेता कृपाराम शर्मा, पूर्व डीएसपी के के गौतम, पूर्व आईएएस सुरेश गुप्ता, पूर्व आईजी पीयूष श्रीवास्तव, कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा, भारत विकास परिषद के महेश गुप्ता, नोएडा ऐपरेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन ललित ठुकराल, वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी, उदय कौशिक, पूर्व आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी, कमलेश कौशिक, शिवकुमार, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर व रोटरी क्लब के पदाधिकारी सहित शहर की कई आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। विकास शर्मा को उसके स्कूल मॉडर्न स्कूल ने भी पत्र भेजकर याद किया।

इससे पहले विकास शर्मा को उनके घर पर पहुंचकर गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, एमिटी के निदेशक आनन्द चौहान, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर व विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने परिजनों को सांत्वना दी।

 9,497 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.