नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर : दनकौर के लखीमपुर व मुंजी खेड़ा पहुंची बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 21 जनवरी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को दनकौर क्षेत्र के लखीमपुर बांगर एवं मुंजी खेड़ा गांव में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी रहे।

इस मौके पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा ने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो नारा था अंतोदय कतर में खड़ा अंतिम व्यक्ति आगे की पंक्ति में आकर कैसा खड़ा हो उसको साकार करने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है उज्जवल उज्जवला गैस कनेक्शन योजना गांव में पहले माताएं बहने सुबह से लेकर शाम तक लड़कियां बिनती थी फिर चूल्हा जलाकर खाना बनाती थी आंखों में खराबी आ जाती थी फेफड़ों में दिक्कतें आने लगती थी उससे निजात दिलाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। उज्जवला गैस योजना के माध्यम से चोला देने का आयुष्मान कार्ड आजादी के बाद यह एक पहली ऐसी सरकार है₹500000 तक का मुफ्त में इलाज होगा पहले गांव में माताएं बहने अपने गहने एवं जमीन गिरवी रख का इलाज करते थे लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने₹500000 तक का आयुष्मान कार्ड से ना निजात दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया है।

पेंशन योजना विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन मुद्रा योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जब 50 से 80 फ्ट तक दवाइयां सस्ती मिलती है देश के अंदर ऐसी बहुत सारी जन कल्याणकारी योजना देश के अंदर चल रही है जो सीधा-सीधा लाभ गरीब सो इस वंचितों के लिए हो रहा है करोड़ों कल में देश के अंदर एक महामारी आई कोरोना कल उसकी चिंता नरेंद्र मोदी सरकार ने की 80 करोड लोगों तक राशन की व्यवस्था की गई और वह 2028 तक ऐसी योजना लागू रहेगी राशन फ्री मिले किसान सम्मन निधि की बात हो किसान क्रेडिट कार्ड की बात हो प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो ऐसे की पूर्व की सरकारों ने कभी ऐसी योजना नहीं लाई जो नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसी योजना लाई है इस मौके पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल सुशील शर्मा मंडल अध्यक्ष शारदा शर्मा जोगिंदर खटाना लक्ष्य गुप्ता किरणपाल सिंह दे नोडल लवकेश त्यागी शैलेंद्र सिंह राजवीर शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

 1,517 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.