नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 27 जनवरी।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट हेतु बिड करने वाली चारों कम्पनीज़ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेज़ेंटेशन दिया गया।

इसमें प्रमुख सचिव व अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण श्री अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना श्री शिशिर सिंह, श्री अंशुमन त्रिपाठी सहायक निदेशक द्वारा ऑनलाइन तथा प्राधिकरण की तरफ़ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रमशः श्री कपिल सिंह तथा श्री विपिन कुमार जैन, ओएसडी श्री शैलेंद्र भाटिया, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए श्री आरपी गुप्ता, कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
कार्यालय सभाकक्ष में फ़िल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिड करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विज़न, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर ज़ोर दिया गया।
M/s. Bayview Projects LLP के तरफ से श्री बोनी कपूर, श्री आशीष भूटानी,सीईओ भूटानी इंफ़्रा, श्री अश्विनी चैटलें एवं श्री अली चैटलें, श्री राजीव अरोड़ा, श्री अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।
04 Lions Films Private Limited की तरफ से श्री के सी बोकाड़िय, सुश्री करिश्मा जैन, श्री विशाल, श्री हर्ष जैन आदि द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विज़न प्रस्तुत किया गया।
M/s. Supersonic Technobuild Private Limited की तरफ से फ़िल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, प्राधिकरण कार्यालय में श्री दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, श्री दिव्यांशु, सुश्री अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया।

M/s. Super Cassettes Industries Private Limited (T series) की तरफ से श्री विनय कुमार मित्तल सीईओ फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट, श्री शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट और श्री सुधीर शर्मा तथा श्री विवेक द्वारा टी सीरीज कंपनी के विज़न, डिज़ाइन, कॉन्सेप्ट का प्रेजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया।
चारों कम्पनीज़ को टेक्निकली क़लीफ़ाइड पाया गया। तथा इस संबंध में निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार 30.01.2024 को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी।

 33,185 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.