नोएडा खबर

खबर सच के साथ

आईएमए नोएडा ने फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ. डी. के. गुप्ता को किया सम्मानित

1 min read

नोएडा, 1 जुलाई। डॉक्टर्स डे पर आईएमए नोएडा ने फेलिक्स अस्पताल के चैयरमेन डॉ. डी. के गुप्ता एवं डॉ. रश्मि गुप्ता को अवार्ड देकर सम्मानित किया | संस्था ने डॉ डी. के. गुप्ता की कोरोना काल में की गयी जनता की सेवा को याद किया | उन्होंने कहा की डॉ. डी. के. गुप्ता ने समाज की भलाई के लिए रात -दिन जनता को जागरूक किया | डॉ गुप्ता ने टीवी न्यूज़ , प्रिंट मीडिया , कैंप एवं कई अन्य तरीकों से जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई कैसे जीती जाये ये समझाया |

उन्होंने जनता तक हर संभव मदद पहुंचाई कोरोना से लड़ने सभी मापदंडों समझाते हुए हुए टेस्टिंग से ले कर, कांटेक्ट ट्रेसिंग, मेडिकल किट घर पहुंचना, होम आइसोलेशन , टेली- कंसल्टेशन और मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुँचाने और अब 24 X 7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं 24 X 7 ड्राइव थ्रू की शुरुआत कर शहर इस महामारी से लड़ने के लिए डॉ डी. के. गुप्ता ने भरपूर प्रयाश किये |

डॉ डी. के. गुप्ता ने कहा फेलिक्स अस्पताल नोएडा की तमाम सोसाइटी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में भी डोर स्टेप वैक्सीनेशन कैंप लगा कर घर-२ वैक्सीन पहुंचाने का प्रयास कर रहा है | साथ ही नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए फ्री फुल बॉडी चेकउप ( जिसमें किडनी, हार्ट, लिवर, डायबिटीज एवं खून की जाँच सम्मिलित है ) भी प्रदान कर रहा है | अस्पताल का एक मात्र उद्देश्य भारत के हर नागरिक को स्वस्थ एवं कोरोना मुक्त रखना है |

 1,378 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.