सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख का निरीक्षण
1 min readउत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख का किया निरीक्षण
-उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री जी के द्वारा किया गया वृक्षोरोपण
-प्रभारी मंत्री द्वारा खटाना धीरखेड़ा में 2 करोड़ 68 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न निर्माण/विकास कार्यो का किया लोकापर्ण
– प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा विभिन्न पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के संबंध में प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
(नोएडाखबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा,1 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा शिशु कल्याण विभाग मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने गुरुवार को जिला गौतम बुद्ध नगर में भ्रमण के दूसरे दिन बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में वृक्षोरोपण किया गया और हर्बल गार्डन बिसरख का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देश दिये कि उनके द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार अपनी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जायें, ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद मे प्राप्त लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया सकें। उन्होंने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर 0 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोरोना की दवाईयों की किट वितरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया और कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण व कोरोना की तीसरी लहर को फैलने से रोकने के उद्देश्य हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित बनाये रखने के उद्देश्य से घर घर निशुल्क मेडिसीन किट का वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शपथ दिलायी गयी और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मच्छर जनित बीमारियों से सभी नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश भर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा वेक्टर जनित बीमारियों एवं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जायंे और ग्रामीण क्षेत्रों मे सैनिटाइजर आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ग्रामीणों को संचारी रोग और कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया जायें ताकि वेक्टर जनित बीमारियों व कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित बनाया जा सकें।*
जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान दूसरे कार्यक्रम के तहत ग्राम खटाना धीरखेड़ा, विकास खण्ड दादरी में पहॅुचकर 2 करोड़ 68 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित गौशाला तथा विभिन्न निर्माण/विकास कार्यो का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मंत्री जी के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया और उनको प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।मंत्री जी के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विश्वकर्मा श्रम कल्याण योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत टूलकिट योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वेजिटेबल सीड्स किचन गार्डन सेट योजना, कौशल विकास योजना आदि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया गया और 0 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोरोना की दवाईयों की किट वितरण भी किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी आम जनों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया और जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप संचालित प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आम नागरिकों तक सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके साथ ही मंत्री जी के द्वारा आम नागरिकों से यह भी अपील की गई कि सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और टीका अवश्य लगवाएं ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और अपने आप को सुरक्षित बनाया जा सके।
– विधायक दादरी तेजपाल नागर ने अपने उद्गार व्यक्त करते मंत्री जयप्रताप जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आपके प्रयास से विधानसभा दादरी का चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने उपस्थित सभी आम नागरिकों का आह्वान करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को तक पहुंचाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एम0एल0सी0 विधायक श्रीचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, उप जिला अधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह, जिला उद्यान अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1,436 total views, 2 views today