नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 4 फरवरी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिन-रात के आंदोलन के पांचवें दिन किसान सभा का धरना जारी रहा। किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्यों ने 7 और 8 फरवरी के आंदोलन के लिए सभी गांवों में तूफानी दौरा कर पीड़ित किसानों से आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया।।

7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत बुलाई गई है और 8 फरवरी को दिल्ली चलकर संसद के घेराव का आह्वान किया गया है दोनों कार्यक्रमों के लिए गांवों में ईटेडा पतवारी खैरपुर सैनी खोदना खुर्द सुनपुरा खेड़ी भनोता शियौराजपुर पाली थाप खेड़ा जुनपत घोड़ी मायचा रामपुर सिरसा खानपुर सूरजपुर मलकपुर में किसान सभा की गांव कमेटियों नुक्कड़ सभाओं, जनसभाओं का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष भूमिहीन किसान एकत्रित हुए सभी ने 7 फरवरी और 8 फरवरी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का वादा किया।

किसान सभा के नेता मास्टर रणवीर ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 परसेंट के प्लाट पर लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे किसान सभा के जिला सचिव सुरेंद्र भाटी ने कहा कि यह प्राधिकरण की बेईमानी है 10% के प्लाट आज से 13 साल पहले मिल जाने चाहिए थे। जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय पाल भाटी ने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की और गांव के लोगों की उपेक्षा की गई है कभी भी उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया है उन्हें गलतफहमी हो गई है कि उन्हें गांव के वोटो की आवश्यकता नहीं है।

जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने कहा कि हजारों की संख्या में किसानों को एकजुट कर संयुक्त मोर्चा बनाकर लड़ाई लड़ी जा रही है जीतने से कोई रोक नहीं सकता। धरना स्थल पर सुनील फौजी के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया सुनील फौजी ने कहा कि 7 व 8 तारीख को हजारों की संख्या में किसान महा पंचायत और दिल्ली में संसद के घेराव में हिस्सा लेंगे किसान नेता जोगेंद्री देवी, रीना देवी, कमलेश देवी, शैलेंद्र देवी, तिलक देवी, रईसा बेगम, मोहित नागर विनोद सरपंच जोगिंदर भाटी लोकेश भाटी शिबबू भाटी डॉक्टर गजेंद्र यतेंद्र मैनेजर प्रधान श्याम सिंह बाबा संतराम बाबा नेतराम प्रशांत भाटी मोहित भाटी नितिन चौहान देशराज चौहान डॉक्टर ओम प्रकाश अजय पाल भाटी, थापखेड़ा संदीप भाटी जिला सचिव किसान सभा, मनोज प्रधान खानपुर, पप्पू ठेकेदार, सुनील भाटी, शिशांत भाटी, वीर सिंह नेताजी, गबरी मुखिया महासचिव जगबीर नंबरदार सुरेश यादव मुकुल यादव सलेक यादव सुरेंद्र यादव बिजेंद्र नागर विनोद भाटी सुशील सुनपुरा, मुकेश खेड़ी, मटोल खेड़ी, सुंदर भनोता, सैकड़ो महिला पुरुष किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

 7,137 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.