नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नई दिल्ली/नोएडा, 6 फरवरी।

नोएडा प्राधिकरण के जल तथा सीवर विभाग को वर्ल्ड वाटर अवार्ड 2023 24 के तहत वाटर वारियर के रूप में विजेता चुना गया हैl यह अवार्ड वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड टीम द्वारा दिया गया है।

नई दिल्ली के होटल जेपी कॉन्टिनेंटल होटल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल तथा जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह द्वारा लिया गया।नोएडा प्राधिकरण को वर्ल्ड वाटर अवार्ड के तहत Best STP Government  तथा water reuse project of the year– Government की श्रेणी में वाटर वारियर के रूप में प्रदान किया गया है।

यह पुरस्कार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड टीम के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर उपमहा प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण के तहत कुल 8 plant शोध संयंत्र पद्धति पर संचालित हैं। सभी संचालित STP की क्षमता 411 एमएलडी है जहां पर शोधित जल का उपयोग ग्रीन बेल्ट गोल्फ कोर्स पार्कों तथा भवन निर्माण गतिविधियों अग्निशमन एवं छिड़काव के लिए किया जाता है। इन सभी प्लांट की  शोधित जल की क्षमता 260 एमएलडी है । इन सभी  STP से प्राप्त होने वाले शोधित जल का उपयोग और अधिक मात्रा में करने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। वित्तीय वर्ष 2024 तथा 25 तक प्राधिकरण द्वारा 125 एमएलडी शोधित जल का विभिन्न उपयोग करने का लक्ष्य प्रस्तावित हैl

 24,728 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.