नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 16 फरवरी।

अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के नेतृत्व में शुक्रवार को पैदल मार्च कर परी चौक पर प्रदर्शन किया गया। 10 परसेंट प्लाट नहीं तो वोट नहीं सत्ताधारी पार्टी को चेतावनी दी । आम चुनाव में 10 परसेंट प्लाट को मुद्दा बनाएंगे।

किसान मोर्चा एवं मजदूर संगठनों के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में अवध ग्रीन गोल चक्कर से परी चौक होते हुए वापस अवध ग्रीन गोल चक्कर पर जुलूस प्रदर्शन किया गया। जुलूस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी किसान एकता संघ भारतीय किसान यूनियन मंच किसान संघर्ष समिति ऐछर जय जवान जय किसान संगठन एवं भीम आर्मी के महासचिव रविंद्र भाटी ने हिस्सा लिया और समर्थन दिया। परी चौक पर जुलूस को रोककर किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का वादा किया गया था जिसको लेकर किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ जिस तरह की बेरिकेडिंग की गई है ऐसा लग रहा है कि कोई विदेशी आक्रमण हो रहा है।

मोदी सरकार के दौरान 500000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार लागत मूल्य का 2 गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया गया था परंतु सरकार उससे मुकर गई और किसानों के दमन पर उतर आई है। जुलूस धरना प्रदर्शन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा के धरने पर जाकर समाप्त किया गया जहां पर उपस्थित किसानों को सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी रविंद्र भाटी सुधीर चौहान सुनील फौजी जितेंद्र भाटी यशपाल भाटी ने संबोधित किया।

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसानों के 10% प्लाट एवं नए कानून को लागू करने के संबंध में हाई पावर कमेटी के नोटिफिकेशन का 18 फरवरी तक आश्वासन मिला है यदि प्रशासन ने अपना वादा ने पूरा नहीं किया तो सभी किसान संगठन इकट्ठा होकर दिल्ली कूच करेंगे। सुनील फौजी ने कहा गौतम बुद्ध नगर में नए कानून का उल्लंघन हुआ है नए कानून को लागू करा कर रहेंगे।

धरना प्रदर्शन को निरंकार प्रधान शिशांत भाटी अजय पाल भाटी प्रशांत भाटी, मोहित नागर विनोद सरपंच पप्पू ठेकेदार सुरेंद्र भाटी मनवीर भाटी अभय भाटी, ब्रह्म सिंह, रूपचंद भाटी, यतेंद्र मैनेजर रीना भाटी कमलेश भाटी जोगेंद्री देवी रईसा बेगम मोनू मुखिया करतार नागर नरेश नागर गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव सुरेश यादव गौरव यादव मोहित यादव दुष्यंत सेन निशांत रावल तेजपाल रावल केशव रावल सुधीर रावल गीता देवी शांति देवी अजय पाल भाटी इंद्रजीत भाटी डाक्टर फकीरचंद रईसा चौहान रंगलाल भाटी बाबा राम सिंह इमलिया संजय नागर इमलिया दीपक नागर लोकेश भाटी सिरसा बाबा संतराम अमित भाटी प्रधान श्याम सिंह प्रधान श्याम सिंह जुनपत जयकरण सिंह जयवीर सिंह रविंद्र बसोया विकास गुर्जर ने संबोधित किया एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 1,594 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.