ईएसआई के स्थापना दिवस पर एनईए कार्यालय में लगा स्वास्थ्य मेला और प्रदर्शनी
1 min read
नोएडा, 20 फरवरी।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सेक्टर 6 स्थित एनईए नौएडा में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वास्थ्य मेला एंव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल सैक्टर-24 के विशेषज्ञ डाक्टरों जिसमें एलोपेथिक, होम्योपेथिक एंव आयुर्वेद द्वारा इकाईयों में कार्यरत लगभग 200 श्रमिकों तथा उनके आश्रितों की जाँच की गई तथा दवा वितरित की गयी। इसके अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा विभिन्न बिमारियों से बचाव तथा सी.पी.आर. की ट्रेनिंग दी गई जोकि आज के समय में अत्यंत उपयोगी है। साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से ई.एस.आई अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे जानकारी दी ।
इस अवसर पर चिकित्सा आयुक्त डा० दीपिका गोविल जी ने नई पालिसी के बारे में जानकारी दी तथा अवगत कराया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा सारी सुविधाएं ऑन लाईन कर दी गई है जिसका लाभ काफी श्रमिक उठा रहे हैं। ई०एस०आई० अस्पताल में स्वास्थ्य से संबधित मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध है। गंभीर रूप से बीमार लोगों जिनका उपचार ई.एस.आई. अस्पताल में उपलब्ध नही है ऐसे मरीजों को प्राईवेट अस्पताल जहाँ पर उचित उपचार उपलब्ध है वहाँ रेफर किया जाता है। साथ ही सभी उद्यमियों से अपील की कि अपनी इकाई में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा एंव स्वास्थ्य के प्रति अवश्य जागरूक करें।
एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने चिकित्सा आयुक्त डा० दीपिका गोविल, निदेशक मेडिकल ई.एस.आई अस्पताल, नौएडा डा० सोना बेदी तथा उनकी पूरी टीम को एनईए भवन में आकर स्वास्थ्य मेला एंव प्रर्दशनी लगाने पर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के० सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, श्री राकेश कोहली, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र मोहन जिंदल, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष श्री संदीप विरमानी, सचिव श्री विरेन्द्र नरूला, श्री मयंक गुप्ता के साथ मौ० अश्फाक, श्री अजय अग्रवाल, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री महावीर जैन, श्री अमित कथूरिया, श्री कुलबीर विर्क उपथित थे।
8,315 total views, 4 views today