ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी एवेन्यू 1की सोसाइटी में व्हील चेयर रखवाई
1 min readग्रेटर नोएडा, 21 फरवरी।
कोरोना काल से गौरसिटी और एवेन्यू 1 में सामाजिक कार्य कर रही मेडिकल एसओएस टीम ने एवेन्यू 1 के प्रत्येक टावर में व्हीलचेयर व फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कुछ व्हीलचेयर, और सभी टॉवर के लिए फर्स्टऐड बॉक्स उपलब्ध करवाए हैं। इसके साथ ही एक बिजली द्वारा चार्ज होने वाली ब्लड प्रेशर मापन मशीन भी इमरजेंसी के लिये रखवाई गई है जिसका उपयोग निवासियों के साथ साथ मेंटेनेंस, सेक्युरिटी व सफाई कर्मचारी इत्यादि कर सकेंगे।
ज्ञातव्य है कि यह टीम कोरोना काल में भी सोसाइटी के निवासियों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर व ऑक्सीमीटर आदि ऑन डिमांड उपलब्ध करवाती रही थी व सोसाइटी के सहायक स्टाफ को वैक्सीन लगवा कर कोरोना मुक्त होने में अग्रणी भूमिका निभाती रही थी।
इस अवसर पर टीम की ओर से अनूप सोनी, मनीष श्रीवास्तव, हर्ष राजपूत, अरुण शर्मा, पंकज पटेल, गरिमा श्रीवास्तव, अमित कुमार, ज्ञानेश शर्मा, नागमणि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
2,381 total views, 2 views today