नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 27 फरवरी।

नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन में क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा निधि आपके निकट 2.0 के अर्न्तगत मंगलवार को एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री शंशाक दिनकर जी, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 डा0 जोगेन्द्र जी एंव सहा. आयुक्त श्री दिव्य ज्योति जी, श्री रविन्द्र कुमार जी ने कर्मचारी भविष्य निधि के अर्न्तगत मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि जिनकी समस्याओं का समाधान किसी कारणवश कैंप में नही हो पाया है उनकी समस्याओं का समाधान अगले 3 कार्य दिवस में कर दिया जाएगा ।

कैंप में अंशदाताओ के ईसीआर रिर्टन, केवाईसी सीडिंग और सदस्य विवरण सुधार/ अपडेशन, उच्चतर वेतन पर पेंशन, प्रमुख नियोक्ता पोर्टल पर ठेकेदारों की जानकारी तथा यू.ए. एन. जनरेट करना आदि से संबधित समस्याओं का समाधान किया गया ।

एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री शंशाक दिनकर जी एंव उनकी पूरी टीम को एनईए भवन में आकर पी०एफ० से संबधित समस्याओं का त्वरित निदान करने पर धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की भविष्य निधि विभाग द्वारा इसी प्रकार कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा ।

इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के०सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, श्री राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री आर०एम० जिंदल, सचिव श्री विरेन्द्र नरूला, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री कमल कुमार, सह. कोषाध्यक्ष श्री संदीप विरमानी, सह सचिव श्री जी०के० बंसल के साथ-साथ मौ० असरफाक, प्रदीप अग्रवाल, श्री दलीप मल्होत्रा, श्री वी० राम कुमार, श्री पियूष मंगला, श्री परवेश ठुकराल, श्री अजय अग्रवाल, श्री प्रदीप कपूर सहित कई उद्यमी उपस्थित थे ।

 11,769 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.