नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एसटीएफ की कामयाबी -यूपी की आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाला बर्खास्त वायु सैनिक गिरफ्तार

1 min read

नई दिल्ली/लखनऊ, 6 मार्च।

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी उ०प्र० आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले एवं अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में सेध लगाने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और वह नोएडा के सेक्टर 37 का निवासी है। वह बर्खास्त सैन्यकर्मी है।

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनांक 17-02-2024 व 18-02-2024 को आयोजित की गयी उ०प्र० पुलिस आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले व कई अन्य राज्यों की भर्तियों में सेंध लगाने वाले गैंग के सदस्य प्रमोद पाठक को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

प्रमोद पाठक पुत्र हरिशचन्द्र निवासी पारसौली, थाना नौझील, हाल पता म०न० 1691 अरुण विहार, सेक्टर 37, गौतमबुद्धनगर ।

अभियुक्त से बरामदगीः-

1- 01 अदद फर्जी आधार कार्ड व 01 अदद वास्तविक आधार कार्ड,

2- 01 अदद वायु सेना का कूटरचित आईडी कार्ड, हरियाणा एस०एस०सी० व उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थियों के 26

3- एडमिट कार्ड,

4- 38 अदद हस्ताक्षरित ब्लैंक चैक व 04 विभिन्न बैंको की चैक बुक,

5- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के प्रश्न पत्र से सम्बन्धित कागजात 14

6- 02 डायरी व 500 रुपये नकद ।

गिरफ़्तारी का स्थान और समय:-

मुखर्जी नगर दिल्ली, दिनांक 05-03-2024, समय लगभग 19.30 बजे ।

एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ को उ०प्र० पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 व 18 फरवरी को हुई आरक्षी भर्ती परीक्षा मे प्रश्न पत्र लीक करने वाले व भर्तियों में सेंध लगाने वाले गिरोह के सम्बन्ध मे सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। पूर्व में एसटीएफ नोएडा इकाई द्वारा इस गैंग के सदस्य मोनू गुर्जर एवं रजनीश रंजन को दिनांक 16-02-2024 एवं अभिताभ रावत को दिनांक 20-02-2024 को जनपद झांसी से गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके द्वारा बताया गया था कि गैंग का एक साथी दिल्ली मे भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराने के काम मे सक्रिय है, जिसके सम्बन्ध में श्री राजकुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट नोएडा के पर्यवेक्षण तथा श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड यूनिट, नोएडा के नेतृत्व मे उप-निरीक्षक श्री अक्षय त्यागी व उप-निरीक्षक दीपकतोमर एस०टी०एफ० नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 05-03-2024 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उ०प्र० पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने वाला व्यक्ति प्रमोद पाठक दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक उपरोक्त को पूछताछ हेतु पकड़ा गया। पूछताछ के पश्चात थाना सेक्टर-39 पुलिस के साथ लेकर प्रमोद पाठक के अरुण विहार, सेक्टर-37 स्थित मकान की तलाशी ली गयी, जिसमे उपरोक्त बरामदगी हुई, जिसके आधार पर अभियुक्त प्रमोद पाठक पुत्र हरिशचन्द्र को गिरफ्तार कर अपराध का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पाठक ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 40 साल है तथा उसने जामिया मिलिया इस्लामिया कालेज से स्नातक की पढाई की है। वर्ष 2009 में भारतीय वायु सेना मे एयर मैन के पद पर भर्ती हुआ था। 2022 तक खडगपुर पश्चिम बंगाल, श्रीनगर व भारतीय वायु सेना के दिल्ली मुख्यालय पर तैनात रहा है। भारतीय वायु सेना में नौकरी करते हुए ही वर्ष 2017 मे खैर अलीगढ मे आर्मी व सेना में भर्ती के लिये फिजिकल की ट्रेनिंग के लिये PDM फिजिकल ट्रेनिगं सैन्टर खोला। वर्ष 2018 मे मोनू पंडित इसके पास आया जो इसके साथ यह बाजना इन्टर कालेज मे पढाई कर चुका था तथा इसका घनिष्ट मित्र था। मोनू पंडित 2010 से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार से धांधली करके पैसे लेकर भर्ती कराने का काम कर रहा था। प्रमोद पाठक व मोनू ने मिलकर वायु सेना, नेवी, कोस्ट गार्ड, दिल्ली पुलिस, एसएससी जीडी व उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे धांधली कराने का गैंग चलाने लगे। इसकी सूचना वायु सेना के अधिकारियों को मिलने पर जांच की गयी व जांचोपरान्त दिनांक 18-08-2022 को प्रमोद पाठक को वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया। दिनांक 20-02-2024 को एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अभिताभ रावत के पास से जो उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती का प्रवेश पत्र मिला था उसको प्रमोद पाठक व मोनू पंडित ने मिलकर भेजा था। इसके सम्बन्ध मे और गहनता से छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर-39 नोएडा में मु0अ0सं0 131/2024 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्यवाही व विवेचना थाना सेक्टर-39, नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही है ।

 22,465 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.