नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 16 मार्च।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन फायर सीजन के दृष्टिगत हाईराइज भवनों में अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से 15 दिवस का फायर ऑडिट अभियान 11 मार्च 2024 से आरंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और भवनों का निरीक्षण कर उनमें अग्नि सुरक्षा संबंधी कमियां पाये जाने पर नोटिस निर्गत कर कमियों को दूर कराते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में शुक्रवार यानि 15.03.2024 को विशेष अभियान के तहत 28 हाईराइज आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिनकी सूची निम्नवत है।

1-सिवीटेक स्टेडिया सोसाइटी सेक्टर-79
2-महागुन मिजेविला सेक्टर-79
3-सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसाइटी सेक्टर-78
4- स्काई टैक् मेट्रो जी0 एच0-01 सेक्टर-76
टावर-11
5- क्रिस्टल होम जी0 एच0-01A, सेक्टर-76
टावर-3(निर्माणाधीन)
6-आम्रपाली सिलिकॉन सिटी जी0 एच0 -01 सेक्टर-76 टावर- 21 व टावर-06
7-मेक्स रॉयल जी0एच0-2 बी सेक्टर-76 टावर-9
8-प्रांगण सहकारी आवास समिति , बी 9/10 सेक्टर -62
9-श्रमदीप अपार्टमेंट , बी 09/1 बी सेक्टर -62
10-डिज़ाइनर अपार्टमेंट , बी 9/1 ए सेक्टर -62
11-आकांक्षा अपार्टमेंट , बी 9/12 सेक्टर -62
12-शौर्य अपार्टमेंट , बी 9/7 बी 01 सेक्टर -62
13-एलडेको युटोपिया सेक्टर 93A
14-ग्रैंड ओमैक्स सेक्टर 93A
15-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज 2 सेक्टर 93A
16-एमरल्ड कोर्ट सेक्टर 93A
17-साया जॉन सोसायटी सेक्टर 4 गौर सिटी 1 ग्रेटर नोएडा
18-6th एवेन्यू सोसायटी सेक्टर 4 गौर सिटी प्रथम ग्रेटर नोएडा
19-7th एवेन्यू सोसायटी सेक्टर 4 गौर सिटी प्रथम ग्रेटर नोएडा
20-निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू-2, जीएच-3, चाई-5, ग्रेटर नोएडा ।
21-आम्रपाली केसले (केसले सोशल वेलफेयर समिति, जीएच-3 चाई-5, ग्रेटर नोएडा ।
22-एनआरआई सिटी प्लॉट न0- जीएच-1, सेक्टर ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा ।
23-प्रतीक इंफ्रा सेक्टर 107 नोएडा
24-मिगशन वन जीएच 1बी(01) ईटा 1 ग्रेटर नोएडा
25-न्यूटेक लॉ ग्लैक्सिया एचआर 1 साइट सी ग्रेटर नोएडा
26-शिवालिक होम्स साइट सी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा
27-ओसिस वेनेशिया हाइट्स साइट सी ग्रेटर नोएडा
28-गौर यमुना सिटी मिर्जापुर साइट सेक्टर 22डी ग्रेटर नोएडा

उपरोक्त भवनों में से निरीक्षण के समय जिन भवनों में कमियां पाई गई उन्हें दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 10,159 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.