नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर, 16 मार्च।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने हाई टेंशन लाइन के रख रखाव एवं सुरक्षा के लिये ऊर्जा मंत्री एवं अधिकारियो को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।

समित्ति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं देश के अनेक स्थानों पर हाई टेंशन लाइन के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमे भारी संख्या में जनहानि होना चिंता का विषय है  ग्रेटर नोएडा/ नोएडा में भी अनेक स्थानो पर आबादी/ स्कूलों/ मार्केट के निकट एवं मुख्य सड़कों या चौराहों के ऊपर से बिना किसी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के हाई टेंशन लाइन जा रही है,भविष्य में हाई टेंशन लाइन से किसी प्रकार की दुर्घटना एवं जनहानि से बचने के लिए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति द्वारा श्री अरविंद शर्मा (कैबिनेट मंत्री)ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ आशीष कुमार गोयल (चेयरमैन)UPPCL उत्तर प्रदेश एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्रक लिख कर तथा जनहित के लिए हाई टेंशन लाइन के नीचे सुरक्षात्मक व्यवस्था एवं सुरक्षा नेट लगवाने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को दिशा निर्देश देने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही समिति द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के माध्यम से अब तक हाई टेंशन लाइन से हुई दुर्घटना में कितने लोगों की मृत्यु हुई इसकी भी जानकारी मांगी है।

इसके अलावा, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ज़िले में सभी हाई वोल्टेज तारो के लिये आपसे विभाग के द्वारा हाई टेंशन वायर्स की निरीक्षण, रखरखाव और मजबूती के लिए एक व्यापक योजना बनाने के लिए अनुरोध करती है ताकि ज़िले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।

 12,173 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.