नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 27 हाई राइज बिल्डिंग्स की हुई फायर ऑडिट, गर्मी से पहले हादसे रोकने की पहल

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 18 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन फायर सीजन के दृष्टिगत हाईराइज भवनों में अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आगामी 15 दिवस का फायर ऑडिट अभियान 11.03.2024 से आरंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और भवनों का निरीक्षण कर उनमें अग्नि सुरक्षा संबंधी कमियां पाये जाने पर नोटिस निर्गत कर कमियों को दूर कराते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अभी तक लगभग 100 हाई राइज बिल्डिंग्स की जांच की जा चुकी है।
इसी क्रम में शनिवार को विशेष अभियान के तहत 27 हाईराइज आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिनकी सूची निम्नवत है।
1-फारेस्ट स्पा सेक्टर 93A
2 -कॉस्मोस 1 to 14 सेक्टर 134
3-क्लासिक B1 to B6 सेक्टर 134
4-क्लासिक C1 to C2 सेक्टर 134
5-क्लासिक A6 to A10 सेक्टर 134
6-क्लासिक KO1 and KO2 सेक्टर 134
7-इन्फ्रोमेटिक सहकारी आवास समिति प्लॉट न0-6, सेक्टर पाई 1, ग्रेटर नोएडा ।
8-एम0ई0ए0 सहकारी आवास समिति प्लॉट न0-10 सेक्टर 32 पी-1 ग्रेटर नोएडा ।
9-मीनाक्षी अपार्टमेन्ट सहकारी आवास समिति लि0 प्लॉट न0-7, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा ।
10-प्रसार कुंज अपार्टमेन्ट प्लॉट न0-8, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा ।
11-अम्बे भारती आवास समिति, प्लॉट न0-9, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा ।
12-एल्डिगो ग्रीन मीडोज प्लॉट न0-जीएच-12ए, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा ।
13- नीलकंठ अपार्टमेंट , बी 9/07 ए सेक्टर -62.
14-विद्युत विहार सहकारी आवास समिति , बी 09/03 सेक्टर -62
15सलोरा विहार , सी 58/12 सेक्टर -62
16-पीएमओ सहकारी आवास समिति, सी 58/20 सेक्टर -62
17-इलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी सेक्टर-79
18-गुलशन विवांते सोसाइटी सेक्टर-137
19-होम 121 सोसायटी जी0 एच0-01 सेक्टर-121टावर-22
20-प्रतीक लारैल सोसायटी जी0 एच0-02 सेक्टर-120 टावर-9
21-कृष्णा अपरा रेसीडेंसी E-08 सेक्टर-61 टावर-06
22-इंद्रप्रस्थ विला E-08 सेक्टर-61टावर-2
23-प्रेसीडेंसी इन्फ़्राहाईटस प्रा लि, प्लॉट न०- जीएच- एफ़-२, जेपी ग्रीन स्पोर्ट सिटी, सेक्टर 25, ग्रेटर नोएडा।
24-स्पार्क डिवाइन स्पार्क डिवाइन प्लॉट नंबर 230 बीटा 2 ग्रेटर नोएडा
25-ओएसिस होम्स प्लॉट नंबर 91 सेक्टर बीटा 2 ग्रेटर नोएडा
26–ए0 बी0 जे0 होम्स प्लॉट नंबर 90 बीटा 2 ग्रेटर नोएडा
27–डिजाइन आर्च इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर एचआरए–08 साइट सी

उपरोक्त भवनों में से निरीक्षण के समय जिन भवनों में कमियां पाई गई उन्हें दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 9,281 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.