नोएडा खबर

खबर सच के साथ

तमिलनाडु का युवक नोएडा में गूंगा/बहरा बनकर उड़ाता था लैपटॉप, 9 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 14 अप्रैल।

थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे युवा को गिरफ्तार किया है जो गूंगा/बहरा बनकर फ्लैटों तथा कार का शीशा तोड़कर चोरी करता था, उसके कब्जे से चोरी के 9 लैपटॉप, 9 लेपटॉप बैग, 3 लैपटॉप चार्जर व अवैध चाकू बरामद किये गए हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रविवार 14.04.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गूंगा/बहरा बनकर फ्लैटों तथा कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला 01 शातिर चोर रूथ्रा वेंकेटेशन पुत्र वेंकेटेशन को डी-मार्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 9 लैपटॉप, 9 लेपटॉप बैग, 3 लैपटॉप चार्जर व अवैध चाकू बरामद हुए है। अभियुक्त के पास से कागज पर लिखा हुआ नकली AN APPEAL THE BEARER OF THIS APPLICATION IS A DUMB पत्र मिला है, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गूंगा/बहरा बनकर चोरी करता था तथा पकडे जाने पर कोई शक नही करता था।

अभियुक्त का विवरणः

रूथ्रा वेंकेटेशन पुत्र वेंकेटेशन निवासी कोविल स्ट्रीट, उदयराजपालयम अम्बूर, तलूक थोट्टलम वेल्लोर, तमिलनाडु उम्र 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः

1-09 लेपटॉप अलग-अलग कम्पनी के चोरी किये हुए
2-09 अन्य लैपटॉप के बैग चोरी किये हुए
3-03 चार्जर लैपटॉप के चोरी किये हुए
4-01 अवैध चाकू

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

1.मु0अ0सं0 302/2024 धारा 414/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 287/2024 धारा 380/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-289/2024 धारा 379 /411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-132/2024 धारा 379 /411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0स0-133/2024 धारा 379/427/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-249/2024 धारा 380/411 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-136/2024 धारा 379/427/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.म0उ0नि0 पूनम बघेल थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.है0का0 अखिलेश कुमार थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3.का0 मुकुल कुमार थाना बिसऱख, गौतमबुद्धनगर।

 7,713 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.