महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डाले, हटाने की एवज में मांगे दो लाख रुपये, पुलिस ने धर दबोचा
1 min readगौतमबुद्धनगर, 30 अक्टूबर।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर ब्लेकमेल करके रूपयों की मांग करने वाले राजेश मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को मु0अ0सं0-806/2021 धारा 384,504, भादवि व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेश मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा निवासी बलखोरा, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश वर्तमान पता संजू भाटी का मकान, ग्राम देवला, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को उसके वर्तमान निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। उस के खिलाफ एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने और फोटो हटाने की कहने पर ब्लैक मेलिंग कर दो लाख रुपये मांगे जाने की शिकायत दर्ज पुलिस को मिली थी।
घटना का विवरण-
वादी द्वारा तहरीर देकर अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पत्नी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने व फोटो हटाने को कहने पर वादी की पत्नी के साथ गाली-गलौच करने एवं हटाने के लिए 2,00,000 रुपयों की मांग करके ब्लेकमेल करने के संबन्ध में दिनांक 05.10.2021 को थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0-806/21 धारा 384,504, भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम राजेश मिश्रा पंजीकृत कराया गया था।
3,509 total views, 2 views today