नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस सिटी में शांतिपूर्वक हुए एओए के चुनाव, 10 सदस्य चुने गए

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 1 नवम्बर।

ऐस सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चुनाव के परिणाम घोषित हो गए, सोमवार देर रात 1 बजे तक आए इन परिणामों में ओमवीर सिंह 571 वोटो के साथ प्रथम स्थान पर रहे है इनके अलावा राजीव कुमार सिंह 501, उदय शंकर पाठक 500, एक मात्रमातृ शक्ति के रूप में नीलू त्यागी को 482, चंदन कुमार 471, हरीश कुमार 445, मनोज कुमार सिंह 434, आत्मा राम 389 और हिमांशु गौर को 384 वोट मिले।
चुनाव संचालन कमेटी के अनुसार लगभग 1000 लोगो ने अपना वोट दिया ।
इस चुनाव में टीम सिक्स के नाम से एक ग्रुप लड़ रहा था ,उसके 2 लोग और अन्य ग्रुप के 3 लोग भी जीते है । बाकी 5 लोग निर्दलीय है औऱ साथ एक सदस्य बिल्डर की तरफ से विवेक कुमार पहले से ही मनोनीत थे, तो कुल 10 लोगों की टीम तैयार हुई है,
ऐसे में अब कौन सोसाइटी में अध्यक्ष और सचिव बनेगा ये देखना होगा।
चुनाव कमेटी के अनुसार अब प्रत्याशियों को 2 विकल्प दिए है पहला जो सबसे जायदा वोट पाए टॉप 4 लोग है उन्ही में से क्रमानुसार अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष चुन लिया जाए और दूसरा जीते हुए लोग आपसी सहमति से अपना अध्यक्ष चुन लें ।

कुल 39 लोगों ने अपनी दावेदारी इस चुनाव में की थी, चुनाव के दौरान सोसायटी के क्लब में कैमरे भी थे जिससे कोई भी पारदर्शिता ना होने की शिकायत नहीं कर पाए और गिनती भी सभी प्रत्याशियों को सामने ग्लास रूम के बाहर बैठा कर की गई।
नतीजों के बाद देर शाम ही ऐस सिटी के बिल्डर प्रताप राठी के साथ पूरी गठित ए ओ ए की बैठक भी हुई, प्रताप राठी जी ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई के साथ संदेश दिया बिल्डर कि तरफ से निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से हैंड ओवर दिया जाएगा।
पूरी चुनाव प्रक्रिया में मेन्टिनेंस की टीम समर जीत , मयंक, विवेक और सभी ने पूरी लगन व मेनहत से सफल शांति पूर्वक आयोजित करवाया, ऐस सिटी निवासियों ने भी पूरा चुनाव बहुत शांति और शौहर्द पूर्वक आयोजित कर एकता का संदेश दिया।

 5,168 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.