नोएडा सेक्टर 34 में आरडब्ल्यूए स्तर पर प्रदूषण कम करने की अनूठी कोशिश
1 min read
नोएडा, 18 नवम्बर।
वर्तमान में चल रहे गंभीर वायु प्रदूषण के दृष्टिगत सोसाइटी में पानी का छिड़काव करवाते हुए सफाई कार्य शुरू करवाया गया है ताकि हमारे सफाई कर्मचारी/माली भी वायु प्रदूषण से बच सके और सोसाइटी में प्रदूषण भी कम हो, जब तक प्रदूषण गंभीर अवस्था में है तब तक सफाई कार्य रोजाना इसी तरह करवाया जाएगा।
नोएडा सेक्टर 34 आर डब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने सेक्टर में यह छोटी सी कोशिश शुरू की है। उन्होंने सभी निवासियों से भी अनुरोध है कि आप भी स्वंय अपने घर के आस-पास अगर आपको मिट्टी या धूल ज्यादा दिखाई देती हो तो सुबह-सुबह पानी का हल्का छिड़काव करते रहें। छोटे-छोटे प्रयासों का ही बड़ा परिणाम प्राप्त होता है
3,880 total views, 2 views today