प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने निकलेंगे भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा
1 min read
नोएडा, 24 नवम्बर।
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 85 वें दिन भी जारी रहा.
धरने की शुरुआत हमेशा की तरह सत्यवीर आर्य जी ने हवन के द्वारा की।
इसके तत्पश्चात किसानों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आज पुलिस प्रशासन द्वारा फिर एक एफ आई आर दर्ज की गई कि, कल जो नोएडा एक्सप्रेसवे पर व्यवधान की स्थिति बन गई थी इस पर समिति के अध्यक्ष मान्य सुखबीर खलीफा ने कहा कि हमने 1 दिन पूर्व ही दादरी विधायक तेजपाल नागर जी को दादरी में घर पर घेरने का एलान किया था किंतु विधायक जी स्वयं चलकर जीरो पॉइंट पर आ गए.
जहां पर इधर से जा रहे किसानों की वहीं पर मुलाकात हो गई इस वजह से वहां पर जाम की स्थिति बन गई.
इस स्थिति में विधायक जी और पुलिस प्रशासन की ही कमी और नासमझी रही.
लेकिन तानाशाह शासन प्रशासन इस बात को भी किसानों को ऊपर डालकर एफ आई आर दर्ज कर रहा है।
इसके आक्रोश में समिति के अध्यक्ष मान्य सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि शासन प्रशासन हमें बंदूक की नोक पर एफ आई आर के डर से दबाना चाहता है तो कल भारतीय किसान परिषद अपनी मांगों को लेकर जेवर आ रहे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को अपना ज्ञापन देने के लिए सुबह 10:00 बजे से प्रस्थान करेगा।
2,948 total views, 2 views today