कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने की पहाड़ी महिलाओं के साथ चर्चा
1 min read
नोएडा, 15 दिसम्बर।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती पंखुड़ी पाठक ने बुधवार को सेक्टर 22 में उत्तराखंड की महिलाओं के साथ मीटिंग की। पंखुड़ी पाठक ने बताया कि महिलाओं ने उनके सामने अपनी विभिन्न समास्याएं रखी जिसमें महंगाई, राशन व विधवा पेंशन ना बनना , बढ़ती स्कूल फीस आदि शामिल थे ।
महिलाओं ने कहा कि पिछले कई चुनाव में भाजपा को जिता कर भी उनके सेक्टर का विकास नहीं हुआ व ना ही उन्हें कोई राहत मिली ।
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि क्योंकि वह स्वयं उत्तराखंड से आती हैं इसलिए वह जानती हैं कि पहाड़ से आए लोगों को शहरों में आने पर कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि नोएडा में बड़ी संख्या में पहाड़ी लोग रहते हैं और इस शहर को बनाने में इनका बड़ा योगदान है लेकिन भाजपा द्वारा इन लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया ।
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नॉएडा के घोषणापत्र में सेक्टर 22 से जुड़े मुद्दों के साथ पहाड़ी लोगों के लिए सामुदायिक व सांस्कृतिक केंद्र के मुद्दे को भी शामिल करेगी ।
इस मौक़े पर कांग्रेस नेता अनिल यादव, पी एस रावत, नीरज पवाँर, सुनीता पवार आदि लोग मौजूद रहे।
11,418 total views, 2 views today