गौतमबुद्धनगर कलेक्ट्रेट सभागार में 17 दिसम्बर को होगा पेंशन दिवस, दूर होंगी समस्याएं
1 min read-जनपद के पेंशनर्स निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर उठाएं पेंशन दिवस का लाभ
गौतमबुद्धनगर, 15 दिसम्बर।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. ने जनपद के पेंशनर्स का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि आगामी 17 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अतः जनपद के पेंशनर्स निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर आयोजित होने वाले पेंशन दिवस का लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर पेंशनर दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद के पेंशनर्स की समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेंशन दिवस के अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम के उद्देश्य से कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य किया जाए।
2,403 total views, 4 views today