सपा में शामिल हुए फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा का सपा नोएडा महानगर इकाई ने किया स्वागत
1 min readनोएडा, 21 दिसम्बर।
योगेन्द्र शर्मा फोनरवा अध्यक्ष का सपा नोएडा महानगर कमेटी ने स्वागतव किया व योगेन्द्र शर्मा ने नॉएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विंग का अभिनंदन किया। दीपक विग ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगेन्द्र भाई के आने से समाजवादी पार्टी शहर व ब्राह्मण समाज में और मज़बूत होंगी ओर पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी उसे सभी मिलजुल कर जितवाएँगे अब समाजवादी पार्टी में सभी वर्ग, समाज,धर्म व जातियों की हिस्सेदारी है और पार्टी दिन ब दिन मज़बूत हो रही हैं अभी और प्रमुख व्यक्ति पार्टी से जुड़ेंगे। योगेन्द्र शर्मा ने कहा की मैं महानगर कमेटी द्वारा किए गये स्वागत से अभिभूत हूँ ओर महानगर अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, अगर पार्टी ने उन्हें या किसी को भी उम्मीदवार बनाया वो उसे पूरी ताक़त से जितायेंगे। Rwa व ग्रामीण और झुग्गी झोपड़ी सभी का विकास करेंगे।
विपिन अग्रवाल उपाध्यक्ष ने भी वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग का पूरा समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का वायदा किया।मंच का संचालन मीडिया प्रभारी गौरव यादव ने किया।
आज मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, योगेन्द्र शर्मा,विपिन अग्रवाल ,गौरव चाचरा, शकील सैफी,ओ पी यादव,संजीव पुरी,बाबूलाल बंसल, सुनीता शारदा,गौरव कुमार यादव, दिनेश यादव,मुफ़्ती मुबारक,अतुल यादव,विनेश बघेल,मुन्ना आलम,जगजीत,श्यामबीर शर्मा,अरविन्द चौहान,प्रदीप वोहरा,गौरव सिंघल,आसिम,नूर हसन,अंकुर बंसल,रोज़ी लम्बा,राधिका खुराना,मानसी,अनिता रय,राजीव श्रीवास्तव,प्रतिमा पाठक,प्रेम प्रकाश,साहिल चौधरी , परवेज़, आदि मौजूद थे।
4,645 total views, 2 views today