नोएडा में स्वच्छता के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 21 दिसम्बर।
नौएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कार्यरत एन०जी०ओ० मैसर्स गाईडेड फॉरचून समिति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नौएडा क्षेत्र में कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किये गये।
सैक्टर-62 आई०एम०एस० कॉलेज में नौएडा प्राधिकरण एव एन०जी०ओ० मैसर्स गाईडेड फॉरचून समिति एव सलाम नमस्ते द्वारा आई०एम०एस० कॉलेज के साथ विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत नौएडा प्राधिकरण के OSD (I) श्री इंदु प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
आई०एम०एस० कॉलेज में स्वच्छ सिटीजन प्रतियोगिता करायी गयी जिसके अन्तर्गत जिंगल प्रतियोगिता, पेंटिंग / ड्राइंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगियों को पुरुस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए OSD (I) श्री इंदु प्रकाश सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गयी। आई०एम०एस० कॉलेज के विद्यार्थियों ने आश्वासन दिया कि वह नोएडा के स्वच्छता प्रहरी बनकर नोएडा को स्वच्छ एव सुंदर बनाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे।
5,702 total views, 2 views today